pub-7443694812611045 रन्नौद थाना क्षेत्र के चर्चित माड़ा घाटी, पर फिर आधा दर्जन अज्ञात व्यक्ति मिलने, से क्षेत्र में फैली सनसनी,।। - Agnichakra

रन्नौद थाना क्षेत्र के चर्चित माड़ा घाटी, पर फिर आधा दर्जन अज्ञात व्यक्ति मिलने, से क्षेत्र में फैली सनसनी,।।

 



भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव गुड्डा भैया ने पुलिस प्रशासन से आम जन की सुरक्षा के लिए किया सचेत।



बिशेष स्टोरी /-  मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद, / शिवपुरी - जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला माड़ा एवं माड़ा गणेश खेड़ा गांव शातिर बदमाशो का काफी समय से एक चर्चित पॉइंट है माड़ा घाटी देर रात्रि 11 बजे फिर मिले 6 अज्ञात बदमाश, देर रात्रि आने जाने वालो में फैली सनसनी,रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी की पुलिस टीम ने रात भर चलाया गश्ती अभियान, नहीं हो सकी कोई घटना रेकी करने बिछाये थे बदमाशो ने जल हुए विफल, भाजपा नेता वीरेंद्र यादव गुड्डा भैया एवं थाना प्रभारी रन्नौद अमित चतुर्वेदी की हिम्मत एवं सूझबूझ से नहीं घट सकी घटना,।।






प्राप्त जानकारी के अनुसार , भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव गुड्डा भैया देर रात्रि शिवपुरी की अनेक शादियों से फ्री होकर घर को लौट रहे थे तभी रन्नौद थाना क्षेत्र के माड़ा गणेश खेड़ा से होकर माड़ा घाटी के रोड से गुजरे तो अचानक दो लोग रोड पर कुछ ढूढने के बहाने घूमते दिखाई दिए, जब नेता जी ने सामने देखा कि एक बाइक सवार भी आगे आने में संकोच जता रहा है कोई बदमाश तो नहीं फिर गाड़ी की स्पीड तेज की तो चार अन्य ओर नजर आ गए जिससे बदमाश होने के संकेत नजर आए , गाड़ी पीछे कर थाना प्रभारी रन्नौद को फोन घुमाया तब कुछ लोग रोड से खिसकते नजर आए, बाद में बाइक सवार भी बिना घटना का शिकार हूए घर पहुच सका अपने परिवार जनों के बीच, ।




बता दे कि उक्त घाटी बदमाशो का अड्डा सा बन गई है यहां आए दिन किसी न किसी के द्वारा बताया जाता है कि आज माड़ा घाटी पर कुछ अज्ञात बदमाश दिखाई दिए, देर रात्रि भाजपा नेता सक्रिय न होते और समय पर पुलिस थाना रन्नौद को सूचित न करते तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी, परन्तु ऐसा नहीं हुआ रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी समय पर सक्रिय होकर खुद टीम को लेकर पहुचे ,तब रोड सारी साफ नजर आई और पुलिस की रात्रि गस्त पर सबाल भी खड़े नहीं हुए बड़ी गनीमत मानी जा रही है,। अब आगे देखना भी दिलचस्व होगा कि यह पुलिस सर्चिंग अभियान कब तक जारी रखती है,।।


पाठको व देर रात्रि उक्त मार्ग से निकलने वाले हर मुसाफिर को बताना होगा कि , माड़ा घाटी स्थित पर पूर्व में बदरवास डॉक्टर अमलेश गौतम भी उस मार्ग से निकलते समय घटना का शिकार हुए थे उस समय गनीमत यह रही थी कि बिना डरे डॉक्टर साहब ने अपनी कार की तेज स्पीड कर भगाने में कामयाब रहे थे, ।।


इनका कहना है , वीरेंद्र यादव गुड्डा भैया बरिष्ठ भाजपा नेता रन्नौद, हम देर रात्रि करीब 11 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम जी के यहां से शादी से फ्री होकर रन्नौद आ रहे रहे थे तभी हमे कुछ अज्ञात बदमाश माड़ा घाटी पर दिखाई दिए कोई घटना करते इससे पूर्व हमने थाना प्रभारी को कॉल लगाया कि माड़ा घाटी पर कुछ अज्ञात लोग है जिनकी पड़ताल की जाए, ओर थाना प्रभारी को आगे के लिए आगाह किया कि आम जन के साथ कोई घटना न हो गश्ती बढाई जाए, जिससे हमारे साथ घटना होने के संकेत हुए थे आगे किसी के साथ ऐसा कुछ न हो,।




इनका कहना है , अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद, भाजपा नेता व मीडिया की सूचना पर हमने रन्नौद थाना के क्षेत्र चर्चित माड़ा घाटी पर सख्ती से सर्चिंग की फिलहाल कोई अज्ञात बदमाश नहीं मिले ,साथ ही हमारा ओर हमारी पुलिस टीम का प्रयास है कि आम जन की सुरक्षा ठीक से हो सके एवं आगे कोई घटना घटित न हो इस लिए हम हर रोज सर्चिंग जारी रखेंगे,।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.