रेत माफियाओं के हौसले बुलंद रात्रि होते ही अबैध रेत का परिवाहन बदस्तूर जारी जिम्मेदार मोन,।।
जेरा घाट से अवैध उत्खनन कर रात्रि में होता है परिवहन, नगर रन्नौद में फड़ लाइसेंस,चुनिंदा लोगो पर बिक्री कर रहे अनेक फड़ संचालक जिम्मेदारो को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है,।।
मोहम्मद फरहान काज़ी रन्नौद- शिवपुरी :- जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेरा घाट में इन दिनो अवैध रेत का खनन और परिवहन का कारोबार जोरों पर चल रहा है, चंद पैसे लेकर खनन माफियाओ पर अफसर कार्यवाही नही कर रहे है। जिसके कारण उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है बताया गया कि घाटी के नीचे करीबन 200 एकड का क्षेत्र है जहां पर प्रतिदिन एक सैकड़ा ट्रैक्टर ,डंपर की रेत का परिवहन कर रहे है, रेत माफियाओ पर शासन प्रशासन का आशीर्वाद भरपूर बना हुआ है।
शाम ढलते ही होता है रेत का परिवाहन
मीडिया की टीम नाइट रिपोर्टिंग के लिए सोमवार मंगलवार की रात में निकली तो उन्होंने करीबन 20 किलोमीटर तक की नाइट रिपोर्टिंग की जिसमें करीब पांच से छह रेत से भरे ट्रैक्टर मिले जो रन्नौद क्षेत्र में रेत का परिवाहन करने के लिए निकले थे, मायापुर थाना क्षेत्र की सीमा से होकर यह ट्रैक्टर प्रतिदिन करीब 20 दिन से निकल रहे हैं परन्तु किसी के कान में जुन्ह तक नहीं रेंगी है आगे देखना दिलचस्व होगा ।।
बता दे कि, आगे जाकर थाना क्षेत्रो से आसानी से निकलते है, लेकिन शासन प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रहा है ,शिकायत करने के बाद भी प्रशासन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करता है। शासन प्रशासन की मिलीभगत से कारोबार बड़े जोरों पर फल फूल रहा है,।।
एक रॉल्टी से लगाए जा रहे हैं कई चक्कर :- जिले के पिछोर क्षेत्र में पत्थर से बनने वाली रेत के कई प्लांट लगाए गये है, जहां से रेत माफिया एमसेंट भरकर रन्नौद क्षेत्र में भारी-भरकम मात्रा में एमसेंट की सप्लाई की जा रही है ओवरलोड भरकर दो थाना क्षेत्र के आगे से निकल रहे हैं सूत्रों ने बताया है कि एक रॉल्टी से अनेक चक्कर लगाते हैं। उक्त रेत का कारोबार लंबे समय से क्षेत्र में फल फूल रहा है।
इनका कहना है, हमारे थाना के सामने से रेत के टैक्टर निकलने का मामला आपके द्वारा बताया है, हम जल्द ही जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाइ करेंगे, साथ ही कुछ दिन पूर्व में ही हमने माइनिंग विभाग के साथ मिल कर एक डम्पर रेत का तथा एक टैक्टर ट्राली पत्थर की पकड़ी है यह कार्यवाई जारी रहेगी,।अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद,।

कोई टिप्पणी नहीं