विदाई प्लस सम्मान समारोह :- थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर के तबादले के बाद शुभचिंतकों ने मिठाई खिला कर माला पहना कर, दी विदाई,।।
पॉइंट ,1 अमित चतुर्वेदी के हाथ मे रहेगी रन्नौद थाना की कमान, देखना यह होगा कि किस तर्ज पर करेंगे थाना क्षेत्र के अंतर्गत की ड्यूटी।।
पॉइंट , 2,, नवागत थाना प्रभारी की कहा तक अनैतिक काम काज पर रहेगी लगाम देखना बड़ा ही दिलचस्व होगा,।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी, शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा जिले के टीआई व सब इंस्पेक्टर के किए फेर बदल में रन्नौद थाना इंचार्ज योगेंद्र सेंगर का भी तबादला किया गया है , देर रात्रि लिस्ट जारी होते ही हर जगह के थाना इंचार्जों ने अपने अपने थाना की कमान संभाल ने रवाना हुए, साथ ही आज शाम को विदाई कार्यक्रम रखा गया,।
जानकारी के अनुसार , देर रात्रि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकली लिस्ट में रन्नौद थाना प्रभारी का नाम आया है जिसमें रन्नौद थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर का स्थानांतरण पोहरी विधान सभा के छर्च थाने में किया गया। थाना प्रभारी के अचानक हुए स्थानांतरण के बाद शुभचिंतकों ने आश्चर्य प्रकट किया, लेकिन थाना प्रभारी ने इसे महज एक विभागीय प्रक्रिया बताया।
बता दे कि ग्रामीणों को ख़बर तो बुधवार को ग्रामीण थाने पर इकट्ठा हो गए और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने पहले तो थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को साफा बांधा और फूल मालाओं से सम्मान किया,मिठाई खिला कर विदाई दी गई,,।
कार्यक्रम में मौजूद, थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर,प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अख्तर खान, आरक्षक रणवीर यादव, नाथूराम केवट पूर्व सरपंच, नरेंद्र सिंह सिकरवार बन्टी भैया, (वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद), भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार भार्गवा,दिलावर हसन आजाद, कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार रजक, नारायण कुशवाह,( पार्षद वार्ड क्रमांक 12) डॉक्टर श्याम कुशवाह,तरुण शर्मा भाजपा युवा मंडल उपाध्यक्ष ,आतिफ़ पठान,आदि मौजूद रहे,।

कोई टिप्पणी नहीं