pub-7443694812611045 दुःखद घटना , दर्दनाक सड़क हादसे में........ सिंह की मौत, टूव्हीलर चालक पर पुलिस ने रंगे अपने कागजात, ।। - Agnichakra

दुःखद घटना , दर्दनाक सड़क हादसे में........ सिंह की मौत, टूव्हीलर चालक पर पुलिस ने रंगे अपने कागजात, ।।

 



मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस टीम,,,,,।।


शिवपुरी :- जिले के अमोला थाना अंतर्गत सड़क हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, मृतक की निधन होने की ख़बर मिलते ही पुलिस ने  उक्त घटना क्रम के चलते अब बाइक चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है,



जानकारी में अनुसार ,अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद चौराहे के पास झांसी हाईवे के पास बीते दिनों दो बाइकों की भिडंत में घायल हुए भगवान सिंह परिहार की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने दूसरी बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी।




बता दे कि बीते कुछ दिन पहले मृतक भगवान सिंह परिहार अपने भाई कोकसिंह परिहार के साथ बाइक क्रमांक एमपी 07 एमवाय 7034 पर सवार होकर दांगीपुरा गांव से चलकर घर जाने के लिए निकला था। भगवान सिंह स्वयं ही बाइक चला रहा था और उसका भाई पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही उनकी बाइक सिरसौद चौराहे से आधा किमी आगे जैन के खेत सामने पहुंची, तभी सामने से काले रंंग की एक बाइक जिसका नम्बर एमपी 32 एमके 3613 था, उसके चालक ने भगवान सिंह की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।




उक्त घटना में बाइक सड़क पर गिर गई और दोनों भाई घायल हो गए। इस घटना में भगवान सिंह को गंभीर चोटे आने के कारण इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी मर्ग डायरी विश्व विद्यालय थाना ग्वालियर ने अमोला पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग डायरी प्राप्त होने पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 और 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.