आरोप प्रत्यारोप :- पीएम आवास की किस्त डलवाने के एवज में भाजपा पार्षद ने हितग्राही से लिए 9 हजार रूपये ,,
पॉइंट 1,, आरोप प्रत्यारोप :- पीएम आवास की किस्त डलवाने के एवज में भाजपा पार्षद ने हितग्राही से लिए 9 हजार रूपये ,,,,।।
पॉइंट 2,, एक हजार नगद बाकी फोन पे नम्बर पर।
पॉइंट 3,, वही पार्षद उमेश उपाध्याय का कहना है कि, मुझसे एक कुतिया का एक्सीडेंट हो गया था जाट साहब ने जिसके एवज में मांगे थे 35 हजार, न दिए तो लगा दिए आरोप,।
पॉइंट 4,, पूर्व में नगर परिषद रन्नौद में एक ओर आया था मामला प्रकाश में कुटीर के पैसों का ।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद ,/ शिवपुरी,जिले की नगर परिषद रन्नौद मैं आज एक ओर मामला निकल कर सामने आया है जहाँ हितग्राही से प्रधानमंत्री आवास की किस्त डलवाने के एवज में 9 हजार रूपये पार्षद ने लिए है। बीते कुछ समय पहले रन्नौद में कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मंच से घोषणा की थी कि कोई भी व्यक्ति यदि हितग्राहियों से किस्त डलवाने या मंजूरी करवाने के नाम पर पैसा लेता है तो आप मुझे डायरेक्ट बताएं ,लेकिन भाजपा के पार्षद वार्ड क्रमांक 1 से उमेश उपाध्याय ने प्रदीप जाट गिल्टोरा से 9 हजार रूपये प्रधानमंत्री आवास की किस्त डलवाने के नाम पर लिए है,पूरा घटना क्रम फोन मै केद है। जिसकी ऑडियो पूरे दिन भर से चर्चा का विषय बने हुए है प्रदीप जाट ने बताया कि मेरे पिताजी का कुछ पहले देहांत हो गया था कुटीर मेरी मां के नाम से आई थी उमेश उपाध्याय मुझे बार-बार फोर्स कर रहा था कि मुझे पैसे देगा तभी मैं जल्दी से तेरी किस्त डलवा दूंगा ,मैने 20 नंम्वर को 9 हजार फोन पे किये थे। इसके बाद किस्त आने पर तत्काल मेरे घर पर आ गया, और से कहने लगा कि और रुपए चाहिए ,मैने मना किया तो दवाब बनाना शुरू कर दिया, मैंने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी को भी कर दी गई है।।
जानकारी के अनुसार रन्नौद नगर परिषद में इस बार 11 सौ प्रधानमंत्री आवास कुटीर स्वीकृत हुई है, जिसमें अधिकतर अपात्र लोगों को जिम्मेदारों ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा दी गई हैं, पात्र व्यक्ति दर-दर भटक रहे हैं नगर पंचायत के ठेकेदारों को जिसने ने मोटी रकम दे दी तो उसकी किस्त लिस्ट में नाम आ गया जिसने नहीं दिए पैसे उसको अपात्र घोषित कर दिया गया। यदि इसकी जांच होती है दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।
इनका कहना है प्रदीप जाट @-मेरी मां के नाम से प्रधानमंत्री आवास की कुटीर स्वीकृत हुई है वार्ड क्रमांक 1 से उमेश उपाध्याय ने मुझसे किस्त डलवाने की एवज में ₹9000 लिए थे जो कि मैंने उसके नंबर पर फोन पे किया था इसके बाद मेरे घर पर बीते रोज आया और मुझसे पैसे मांगने लगा मैंने नहीं दिए मैंने इसकी शिकायत भी कर दी है- प्रदीप जाट गिल्टोरा।
इनका कहना है उमेश उपाध्याय पार्षद वार्ड क्रमांक 1 @मैंने किसी से कोई किश्त डलवाने के पैसे नहीं लिए मुझे झूठा बदनाम किया जा रहा है , एक बात जरूर है मेरी गाड़ी के आगे प्रतीप जाट की कुतिया आ गई थी मुझसे उसका एक्सीडेंट हो गया जिसके एवज में प्रदीप जाट अनैतिक पैसे का दबाब बना रहा है।।

कोई टिप्पणी नहीं