pub-7443694812611045 रन्नौद का कुख्यात सट्टा किंग वीरेंद्र कुमार जैन ,सट्टे की लाइन लेते पुलिस ने धर दबोचा,।। - Agnichakra

रन्नौद का कुख्यात सट्टा किंग वीरेंद्र कुमार जैन ,सट्टे की लाइन लेते पुलिस ने धर दबोचा,।।

 



पॉइंट 1,, पूर्व में अनेक ठिखाने बदल चुका है कुख्यात सट्टा किंग बीरेंद्र जैन,।।


पॉइंट 2,, काफी लंबा और चर्चित नेटवर्क है जैन का,कुछ समय बन्द कर फिर लेने लगता है सट्टे की लाइन ,।।


पॉइंट 3,, पुलिस को अनेक बार से दे रहा था चकमा , बमुश्किल पकड़ा गया कुख्यात सट्टा किंग बीरेंद्र कुमार जैन,।



पॉइंट 4,,, पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा नोटों का जखीरा,, सट्टा किंग को सूचना मिलते ही पैसे किए इधर से उधर,।।




मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद ,/ शिवपुरी :- ,जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में अनैतिक व अबैध काम काज पर लगाम लगाने हेतु जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में रन्नौद पुलिस ने सट्टे का कुख्यात बदमाश बीरेंद्र कुमार जैन को आम जन को प्रलोभन देने के रूप मे 1 के 90 का लालच दे कर खेल खिलाने की काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में बरिष्ठ अधिकारियों से मार्ग दर्शन लेते हुए सट्टे के अनेक फड़ पर छापे मारे जिनमे बीरेंद्र कुमार जैन को पुलिस ने पकड़ कर सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है,।





जानकारी के अनुसार रन्नौद नगर के थाना क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित, हवेली मोहल्ला में आम जन को 1 रुपये के 90 रुपये का प्रलोभन देते रंगे हाथ पकड़ा है , जिसके कब्जे से सट्टे की पर्ची व पेन एवं 620 रुपये पकड़े है,।








विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक ख़बर आई है कि सट्टा किंग कुख्यात बीरेंद्र कुमार जैन हवेली मोहल्ला के समीप एक मकान में पिछले लंबे समय से लोगो को प्रलोभन देकर छल कपट वाला काम को बखूबी अंजाम दे रहा है, साथ ही लम्बी चौड़ी लाइन का सक्रिय सट्टे का बादशाह माना जा रहा है, ।।






ख़बर यह भी आई है जहां रन्नौद पुलिस ने सट्टा किंग कुख्यात के घर दबिश देने आ रही थी तभी सट्टा किंग को सूचना मिलते ही लाखो रुपये इधर से उधर कर दिए गए है साथ ही बड़े खिलाड़ियों को भगाने में सट्टा किंग कुख्यात का हाथ माना जा रहा है, तभी तो मात्र 620 रुपये ही पुलिस को जप्ती में मिले है, पुलिस समय पर मोबाइल फोन सट्टा किंग का खंगाल ती है तो बड़ा खुलासा होने के संकेत नजर आ रहे है,।





अब ऐसे में बड़ा सबाल पैदा हो रहा है जहां पुलिस की बड़ी कार्यवाई होनी थी सट्टे बाज के प्रति लेकिन सट्टा किंग को खबर लगी तो ज्यादा बड़ी सफलता हाथ लगने नहीं दी, पूर्व में भी जब पुलिस ने छापा मार कार्यवाई की थी तब भी अनेक खिलाड़ियों व सट्टे बाजो को भगाने की सुगबुहाट सुनाई दी गई थी, अब आगे देखना दिलचस्व होगा कि अगले फड़ो पर किस गोपनीय टीम छापा मारने में सफल होगी ओर कितना पैसा पकड़ने में कामयाब होगी ।।






इनका कहना है, अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद, हमे हवेली मोहल्ला से बार बार सूचना प्राप्त हो रही थी कि, एक बीरेंद्र जैन नामक व्यक्ति लोगो को 1 के 90 का प्रलोभन देकर छल कपट कर रहा है ,हमने आज टीम बना कर छापा मार कार्यवाई की गई है जिसमे बीरेंद्र कुमार जैन को सट्टे की लाइन लेते हुए पकड़ा है जिस पर मामला दर्ज कर जांच जारी है, आगे इन सट्टे बाजो पर बड़ी कार्यवाई करेंगे और अबैध गतिविधियों पर लगाम लगाने का भरपूर प्रयास रहेगा।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.