pub-7443694812611045 खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाई :- 20 घरेलु सिलेंडर किए जप्त ,अचानक हुई कार्यवाई से मचा हड़कंप।। - Agnichakra

खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाई :- 20 घरेलु सिलेंडर किए जप्त ,अचानक हुई कार्यवाई से मचा हड़कंप।।

 



माँ नर्मदा इंडियन गैस एजेंसी के संचालक के घर पर खाद्य विभाग की टीम ने, एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया, दबिश में करीब 20 से अधिक घरेलु सिलेंडर जप्त।।




शिवपुरी@। जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले राघवेंद्र नगर से है बड़ी खबर आई है जहाँ आज स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के पास खाद्य विभाग की टीम के द्वारा एक घर में 20 घरेलु सिलेंडर जप्त करने की कार्यवाही क़ो अंजाम दिया है जिसमे 14 भरे और 6 खाली सिलेंडर पाये गए बताया जा रहा है गैस एजेंसी के संचालक द्वारा लम्बे समय से पोहरी क्षेत्र में घरेलु सिलेंडर की ब्लेक कर बेचने का मामला सामने आ चुका है गैस एजेंसी के संचालक की पकड़ इतनी है की मामले क़ो ले देकर रफा दफा कर दिया जाता है आज इस तरह से धरपकड़ की गई तब मामला सामने निकल कर आया जो कि बाकई में दिलचस्व है पूरा मामला





 इसी तरह से शिवपुरी में भी कई गैस एजेंसी संचालक एलपीजी सिलेंडरों की कालाबाजारी करते सामने आ सकते हैं अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जानकारी मिलने पर फूड विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी,,।।




जानकारी के अनुसार माँ नर्मदा इंडियन गैस एजेंसी की मालिक अर्चना अग्रवाल के घर से खाद्य विभाग के डीएसओ खुसबू शुक्ला डीएसओ गौरव कदम ने सयुक्त कार्यवाही कर 20 घरेलु सिलेंडर जप्त किये है जो की घर के अंदर अनाधिकृत रूप से रखे हुए थे 14 एलपीजी सिलेंडर भरे और 6 खाली पाये गए खाद्य आपूर्ति अधिकारी गौरव कदम ने बताया द्रव पेट्रोलियम प्रदाय वितरण विलय के तहत कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखेंगे।।



जब इस संबंध में इंडियन गैस के वरिष्ठ अधिकारी सी आर रोहित से बात की गई तो उनका कहना था कि इस तरीके से किसी भी गैस एजेंसी संचालक के कार्य से इतनी बड़ी मात्रा में सिलेंडर मिलना पूर्णता अवैध है इस पर इंडियन ऑल की तरफ से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.