pub-7443694812611045 दुःखद +कृत्य, कलयुगी हत्यारन पापी माँ 6 माह के नवजात शिशु को कचड़े के ढेर में फेंक गई, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।। - Agnichakra

दुःखद +कृत्य, कलयुगी हत्यारन पापी माँ 6 माह के नवजात शिशु को कचड़े के ढेर में फेंक गई, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।।

 




रन्नौद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच करते हुए हत्यारन माँ की तलाश शुरू कर दी गई है,।।





मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 7 में आज सुबह उस बक्त सनसनी मच गई जब अल सुबह सफाई कर्मचारी थाना दरबाजे के पास घूरे का कचड़ा उठाने आई तो वह देख उनकी सिट्टी बिट्टी गोल हो गई और कचड़ा नहीं उठाया चबूतरे पर बैठे इकबाल कुरैशी को बताया तो उक्त युवक ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस एवं मीडिया को दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुची ओर कलयुगी हत्यारन पापी माँ के नवजात शिशु की डेथ बॉडी अपने कब्जे में ली एवं मर्ग कायम कर नवजात शव को पीएम प्रतिक्षण हेतु बदरवास भेजा गया उसके बाद शब को दफन किया गया,।।




जानकारी के अनुसार नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 7 में आज अल सुबह करीब 10 बजे वार्डवासी धूप सेकने ने कुछ चबूतरों व पट्टियों पर बैठे थे तभी कुछ ही दूरी पर घूरे के कचड़े के ढेर में नवजात शिशु का शब दिखा तो लोगो ने नजर अंदाज कर दिया कुछ ही समय बाद नगर परिषद के सफाई कर्मचारी घूरे का कचड़ा उठाने आये तो देखा कि कोई पापी माँ अपना पाप छुपाने मासूम नवजात को कचढे के ढेर में फेंक गई इतना देख वहां चिल्ला चोट होने लगी और देखते देखते नवजात शिशु को देखने वालो की भीड़ जुट गई ,नगर के कुछ लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने पहले तो घटना की जानकारी वहाँ पर मौजूद भीड़ से ली गई भीड़ कुछ बताने को तैयार नही थी थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने नवजात के शब को थैले में रखबा कर बदरवास पीएम के लिए भिजबया व मर्ग कायम कर कलयुगी पापी हत्यारन माँ की सख्ती से तलाश में जुट गई है,।



वही घटना स्थल पर जुटी भीड़ से मीडिया ने जानकारी लेना चाही तो किसी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा केवल इतना कह कर बात समाप्त कर दी कि , किसी की नाजायज बाप की नाजायज ओलाद होगी तभी तो मासूम को पैदा होने से पहले गिरा कर कचढे के ढेर में फेंक गई कलयुगी माँ,।।




वार्ड क्रमांक 7 के कुछ लोगो ने नाम न छपबाते हुए बताया है कि आये दिन रन्नौद में नवजात शिशु के ऐसे मामले आ रहे है परन्तु लोग उक्त बात पर पर्दा डाल देते है इस लिए यह ख़बर जनता के बीच नहीं पहुच पाती है मीडिया को जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि इस कलयुगी हत्यारन पापी माँ की रन्नौद पुलिस को जल्द तलाश करना चाहिए और जो सजा का हकदार हो उसको सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए जिससे यह पाप द्वारा नगर में न हो ,।।


इनका कहना है, अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद, आज सुबह वार्ड क्रमांक 7 के लोगो ने सूचना दी कि थाना दरबाजे गेट के पास कचढे के ढेर में नवजात शिशु का शब मिला है में खुद टीम को लेकर मौके पर पहुचा ओर घटना के बारे में लोगो से चर्चा की पर किसी ने कुछ बताया नहीं, नवजात शिशु के शब को अपने कब्जे में लेकर बदरवास पीएम हेतु भेजा उसके बाद शब को दफन किया गया साथ ही कलयुगी माँ की तलाश जारी है।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.