भव्य आयोजन :- ग्यारह हजार कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग
ग्यारह हजार कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं।
डीजे की धुन पर भक्त गढ़ माता के जयकारे के साथ 7 किलोमीटर पैदल यात्रा पहुची ,माँ कंकाली धाम सिंघराई
29 जनवरी तक चलेगा भव्य आयोजन ,भक्तों के लिए खाने का इंतेजाम,।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद / शिवपुरी - जिले की रन्नौद तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव सिंघराई में मां कंकालीधाम शक्ति पीठ सिंघारई मैं शतचंडी महायज्ञ शुरुआत में आज विशाल भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा खरैह गांव हनुमानजी मंदिर से उठाई गई, जो कि 7 किलोमीटर की कलश यात्रा थी जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । ऐतिहासिक कलश यात्रा में आस्था का जनसैलाब उमड़ा।
जानकारी के अनुसार कंकालीधाम शक्ति पीठ सिंघारई मैं शतचंडी महायज्ञ शुरुआत में आज विशाल भव्य कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा में खास बात यह रही कि एक दर्जन घोड़े व हाथी सामिल हुऐ जिस पर संत समाज मौजूद रहे, जगह-जगह फूल मालाएं से कलश यात्रा का स्वागत किया गया, यात्रा का सफर 7 किलोमीटर तक बताया गया,साथ ही मंदिर तक पहुचने मै करीब 5 घंटे का समय लगा, साथ ही आस्था का जनसैलाब देखने को मिला,कलश यात्रा व पैदल यात्रा में सबसे ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया
जानकारों ने बताया है करीब 70 से 80 हजार के बीच यात्रा में भक्त गढ़ मौजूद रहे। इससे पहले सुबह मां कंकाली को छप्पन भोग लगाया गया दरबार में छप्पन भोग ई लोगों में वितरित किया गया आखरी में सभी लोगों को पंडाल में बिठाल कर फर्स पर पत्तल डालकर भंडारे का प्रसाद के रूप में दिया गया शतचंडी महायज्ञ 20 तारीख से 29 तारीख तक चलेगा जिसमें महायज्ञ आचार्य देवकीनंदन पाराशर के द्वारा, किया जा रहा है कार्यक्रम के आयोजक अजय राज भार्गव द्वारा किया जा रहा है।
.jpg)

कोई टिप्पणी नहीं