pub-7443694812611045 सख्ती :-सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ,हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने बाइक चालको के काटे चलान, दिखाई सख्ती - Agnichakra

सख्ती :-सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ,हेलमेट न पहनने पर पुलिस ने बाइक चालको के काटे चलान, दिखाई सख्ती

 




मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद / शिवपुरी, जिले भर में यातायात सप्ताह अभियान के तहत पुलिस अपने अपने पॉइंट पर चेकिंग कर राजस्व बसूलने करने का काम कर रही है वही बाइक चालको पर सख्ती दिखा रही है, इसी क्रम में रन्नौद थाना पुलिस ने थाने के बाहर टूव्हीलर वाहन चालको को रोक कर सख्ती से चैकिंग की गई एवं हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे है,।



जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में चलाए जा है अभियान के तहत रन्नौद पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगा कर टूव्हीलर व फ़ॉर व्हीहलर वाहन चालक के खिलाफ सख्ती से जांच कर कार्यवाइ की गई है ,बता दे कि राज्य शासन के आदेश अनुसार यह सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत चलानी कार्यगाई की जा रही है , ।। 



इनका कहना है ,एएसआई ब्रजमोहन सेलर रन्नौद,थाना क्षेत्र में हम इस लिए भी चेकिंग करते है कि बाहरी व्यक्ति पर नजर रख सके उनके बाहन के कागजात देखे जिससे अपराध पर अंकुश लगा रहे,।।



थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है ,हेलमेट अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसलिए आमजन से अपील की है कि वह हेलमेट पहनकर ही दो पहिया वाहन चलाएं। साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करें,।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.