भारतीय समाज सेवा समिति रन्नौद द्वारा रक्तदान शिविर का 10वीं बार कार्यक्रम किया आयोजित,।।
रक्तदान शिविर में,35 लोगों ने किया रक्तदान।
भारतीय समाज सेवा समिति रन्नौद द्वारा हर माह भंडारे का किया जाता है आयोजन,।।
66 वीं बार प्रियेश शर्मा ने किया रक्तदान ,अनेक जिंदगी को दिया जीवन दान,मंच पर सभी लोगो ने तालिया बजा कर हौसला अफजाई किया,।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद/ शिवपुरी -जिले की नगर परिषद रन्नौद में भारतीय समाज सेवा समिति द्वारा आज 10वीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,शिविर से पहले रक्तदान शिविर का उदघाटन एएसआई ब्रजमोहन सेंलर ने किया जिसमे करीब 35 महिला पुरषों ने आपकी इक्षा जाहिर करते हुए रक्तदान शिविर में खून डोनिट किया कई लोगो ने पहली बार किया जरूरत मंद के लिए खून डोनिट।
जानकारी के अनुसार आज नगर रन्नौद में आइडिया टावर के समीप भारतीय समाज सेवा समिति द्वारा 10वीं बार रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया जिसमें नगर के लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,।जिसमें महिलाएं लड़की और युवा पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उसके बाद में समिति द्वारा पिछले वर्ष रक्तदान करने वाले लोगों का मंच पर फूल माला है और शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया,।।
ब्लड बैंक प्रभारी हरिनारायण ने बताया है कि इस ब्लड दान से हम कई काल में समाने जा रहे लोगों की जान बचाते हैं ब्लड दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है ,और हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु का स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करने की योग्यता रखता है,जिसका वजन 45 किलो से ज्यादा हो इस मौके पर समिति के लोगों द्वारा पधारे हुए अतिथियों का सॉल, मालाओं से मंच पर सम्मान किया गया ,।।
इस मौके पर नगर की प्रथम महिला नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह, एएसआई बृजमोहन सिंह सेलर, ब्लड बैंक टीम शिवपुरी एवं ,श्री सुरेंद्र नाथ पाठक , एवं बाहर से आए हुए अतिथि प्रियेश शर्मा इन्होंने 66 बार रक्तदान किया,अमित गोयल समिति के सदस्य उपस्थित रहे सतीश श्रीवास्तव,हरि सिंह कुशवाह, अंकित शिवहरे , कोमल कुशवाह, संतोष सोनी, नारायण सिंह कुशवाह ,साबिर शाह,अमित केवट, चिराग नरवरिया, छोटू जैन ,हिंदी साहित्य के कवि राम मोहन शर्मा, रिटायर शिक्षक सुरेंद्र नाथ पाठक,प्रिय शर्मा अशोकनगर, भारतीय समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।





कोई टिप्पणी नहीं