तेज गति कंटेनर चालक ने,जंगल से चर कर आ रही बकरी में मारी टक्कर मौत,पीड़ित पहुचा थाना लगाई फरियाद।।
रन्नौद@:- रन्नौद - शिवपुरी, जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड पर शाम के बक्त जंगल से लौट रही बकरियां के टेनो के बीच मे कंटेनर चालक ने लापरवाही पूर्वक बाहन चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे एक बरबरी बकरी की मौके पर मौत हो गई गनीमत रही कि बकरियों का ग्यारा बच गया।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार :-शाम के बक्त नगर के बस स्टेण्ड पर बकरा बकरी का टेना जंगल से चारा पानी खा कर घर को लौट रही थी तभी एक गुना शिवपुरी की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक GJ03 BY9220 गाड़ी चालक ने तेज गति से बाहन चलाते हूए बरबरी बकरी में टक्कर मार दी जिससे मौके पर बकरी की मौत हो गई जिससे बकरी मालिक लाल साहब पुत्र राम दयाल कुशवाह निवासी रन्नौद ने रोड पर उधम करना शुरू कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने कंटेनर को थाना परिसर में रखबा दिया है, पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाई की गुहार लगाई है।।


कोई टिप्पणी नहीं