pub-7443694812611045 उदासीन रवैया :- शिक्षा विभाग मोबाइल मॉनिटरिंग पर काफी प्रयासरत है,लेकिन शिक्षक अपनी मनमानी पर उतारू है,। - Agnichakra

उदासीन रवैया :- शिक्षा विभाग मोबाइल मॉनिटरिंग पर काफी प्रयासरत है,लेकिन शिक्षक अपनी मनमानी पर उतारू है,।

 






सजाई के अमरपुरा स्कूल समय से पहले बन्द,कर शिक्षक घर को प्रस्थान कर बैठे शिक्षक महोदय के ठाट ऐसे कि मोबाइल मॉनिटरिंग पर बेजा हावी।।



मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी  :- जिले भर में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों पर नजर रखने हेतु मोबाइल मॉनिटरिंग अभियान चला रखा है जिसके चलते भयभीत शिक्षक के कई स्कूल के हालत दिन व दिन सही होते जा रहे है तो वही जिले के कुछ विकासखंड में हालत इन दिनों बद से बत्तर नजर आ रहे है,जी हां हम बात कर रहे है विकास खण्ड बदरवास की जहां संकुल केंद्र रन्नौद के अंतर्गत आने वाला गांव सजाई के प्राथमिक विद्यालय स्कूल अमरपुरा पर मोबाइल मॉनिटरिंग का असर न के बराबर दिख रहा है जिसका नतीजा यह कि मीडिया के कब्रेज के दौरान प्राथमिक विद्यालय समय से पहले बन्द मिला,।।





प्राप्त जानकारी के अनुसार ,संकुल केंद्र रन्नौद के अंतर्गत इन दिनों मोबाइल मॉनिटरिंग के तहत सख्ती से शिक्षकों पर कड़ी नजर दौड़ाई जा रही है जिससे शिक्षकों में मोबाइल मॉनिटरिंग का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है , लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे कड़क रवैया वाले है जिनके कान में जुंह तक नहीं रेंग रही है ओर वह मोबाइल मॉनिटरिंग अभियान को पतीला लगा रहे है ।।



ताजा मामला मीडिया के कब्रेज में निकल कर सामने आया है जहां प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा में शिक्षक स्कूल का ताला बन्द कर समय से पहले घर को प्रस्थान कर चुके है बता दे कि एक ओर मोबाइल मॉनिटरिंग चल रही है तो वही दूसरी ओर विधान सभा के गांव गांव में विकास यात्रा घूम रही है जिसमे अनुविभाग के अधिकारी गढ़ मौजूद रह रहे है, जिसके बाबजूद भी शिक्षकों में मोबाइल मॉनिटरिंग की कार्यवाही का भय न के बराबर दिखाई दे रहा है, जब मामले की जानकारी जन शिक्षक केंद्र प्रभारी से लेना चाही तो उन्होंने कहा मेरा तबादला हो गया है आप अन्य अधिकारी से बात करे इतना कहकर मामले से इति श्री झाड़ ली गई,। वही रन्नौद संकुल केंद्र प्रभारी पंकज सोनी से बात की गई तो वह नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाई करेंगे कहने लगे,।



इनका कहना है, पंकज कुमार सोनी संकुल केंद्र प्रभारी रन्नौद, आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है में सुबह ही मामले की पड़ताल कर नोटिस की कार्यवाई करूंगा, उसके बाद जो आगे की कार्यवाई का प्रवधान होगा बरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखेंगे, साथ ही मोबाइल मॉनिटरिंग हमारे संकुल के अधिकतर में ठीक चल रही है ,।।


बॉक्स :- किस परिस्थितियों में छात्र छात्राओं को शिक्षा का अध्ययन कराते होंगे शिक्षक महोदय स्कूल परिसर के अंदर बाहर चारो ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है ,देश के प्रधान मंत्री मोदी जी के सपनो पर बेजा पानी फेरा जा रहा है।।


बोक्स :- सामान्य जानकारी में नहीं हुआ बदलाव लिखाई पिताई पर कागजो में कर दिए होंगे पैसे खर्च जिम्मेदारो की नजर से कोसो दूर तमाम स्कूल।।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.