pub-7443694812611045 यात्रा,,शोरोजी कांवड़ यात्रा कर पैदल आएंगे भक्त गढ़, भगवान शिव जी पर चढ़ाएंगे जल - Agnichakra

यात्रा,,शोरोजी कांवड़ यात्रा कर पैदल आएंगे भक्त गढ़, भगवान शिव जी पर चढ़ाएंगे जल

 



घिलोंदरा गांव से कांवड़ यात्रा के लिए निकले भक्त गढ़,शिवरात्रि के महा पर लौटेंगे वापस,।।




@रन्नौद / शिवपुरी :-  जिले के घिलोंदरा गांव से आज शोरोजी कांवड़ यात्रा के लिए भक्त गढ़ का जत्था रवाना हुआ है जिसको लेकर युवाओं में ईश्वर के प्रति काफी आस्था देखी गई है ,कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु का जगह जगह फूल माला से स्वागत किया है, घिलोंदरा गांव से यात्रा रन्नौद पहुची तो बजाज शोरूम पर पूर्व जनपद सदस्य राजेन्द्र (राजू राय ) द्वारा माला पहना कर सम्मान के साथ यात्रा को रवाना किया ,।





प्राप्त जानकारी के अनुसार , आज रन्नौद के घिलोंदरा गांव से श्रद्धालु का जत्था कांवड़ यात्रा के लिए रवाना हुआ है जो कि लोडिंग बाहन में सवार होकर घिलोंदरा गांव से होते हुए रन्नौद पहुचे जहां बजाज शोरूम पर फूल माला से स्वागत हुआ , जिसके वाद शोरोजी स्थल यात्रा पहुचेगी, वहां से जल लेकर पैदल यात्र वापस ग्रह गांव आएगी ,यात्रा में जाने मौजूद भक्त गढ़,रवि राय, छोटू राय ,अमित राय, सुसील राय, ब्रज राय, अभिषेक राय, रवि राय, शुभम राय, अच्छे लाल राय ,वनवारी कुशवाह,गोलू कुशवाह,सुखपाल कुशवाह,लोडिंग बाहन चालक वलवीर विश्वकर्मा,आदि लोग यात्रा पर गए हूए।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.