pub-7443694812611045 लोकायुक्त पुलिस की घूसखोर पर बड़ी दबिश, वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास शैलेन्द्र सिंह तोमर के अधीनस्थ को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा,।। - Agnichakra

लोकायुक्त पुलिस की घूसखोर पर बड़ी दबिश, वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास शैलेन्द्र सिंह तोमर के अधीनस्थ को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा,।।

 



पॉइंट (1)बिशेष सूत्रों की माने तो परिक्षेत्र अधिकारी को देने ली गई थी रिश्वत,,,,, गहरी सुगबुहाट तेज



पॉइंट (2)यह वह वन परिक्षेत्र है जहां आये दिन काले हिरण मृत अवस्था मे मिल रहे है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से कोसो दूर नजर आ रहे है बड़ा सबाल ,,,,,।।


पॉइंट (3)बदरवास वन परिक्षेत्र के अंतर्गत अबैध खनन की मशीनों के साक्ष्य दिए जाते है परन्तु कार्यवाई न करते हुए ले देकर छोड़ दिया जाता है ज्यादा कुछ बोलो तो जुर्माना कर दिया कह कर पड़ला झाड़ दिया जाता है ,,,,,,आखिर काले पीले पर अभयदान कब तक देखना दिल चस्व होगा।।

पॉइंट (4)वन रक्षक, गिर्राज धाकड़ बीट श्यामपुरा पर पदस्थ है साथ ही अतिरिक्त अगरा बीट का प्रभार ले रखा है जो कि अतिक्रमण बहुमूल्य क्षेत्र है ऐसे में जिम्मेदार की जिमेदारी पर बड़ा सबाल खड़ा हो रहा है,,।।



पॉइंट (5)खास सूत्रों की माने तो,वन रक्षक गिर्राज धाकड़ अपने अधीनस्थ से मिल कर कई बड़े बड़े गेम को दे रहा था अंजाम,वन रक्षक तो पकड़ा गया अन्य को बचा गया समझ से परे,।।



पॉइंट (6) वन भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध बसूली राशि लेकर कुएं भी ख़ुदबाये गए है ऐसा काम हुआ है तो बटोना परिक्षेत्र कार्यालय बदरवास में भी पहुचा होगा,



पॉइंट (7)नवागत डीएफओ सिधांशु यादव महोदय को चाहिए कि बदरवास परिक्षेत्र पर बिशेष ध्यान दिया जाए जिससे मीडिया को प्राप्त हुए तथ्यों पर नजर बिशेष दौड़ाई जाए अग्निचक्र समाचार बेबुनियाद खबरें नहीं चलाता है जो साक्ष्य होते वह जानता के बीच मे रखने का काम बखूबी किया जाता है ,,,।।




20 हजार की रिश्वत लेते वन रक्षक को लोकायुक्त की टीम ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार, वन भूमि की लीज रिन्युअल के नाम पर मांगे थे पैसे,।





मोहम्मद फरहान काजी@ शिवपुरी :- वन मंडल शिवपुरी के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र बदरवास रेंजर शैलेन्द्र तोमर के अधीनस्थ गिर्राज धाकड़ को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार :-आज लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है वन परिक्षेत्र बदरवास के अगरा गांव के रहने वाले मुनेश धाकड़ ने बताया कि वह अगरा गांव में करीब 35 से 40 बीघा वन भूमि का कब्जा धारी है उसकी जमीन पर फसल खड़ी हुई है।



बता दे कि अगरा वन क्षेत्र के वन रक्षक गिर्राज धाकड़ ने फसल उजाड़ने से बचाने के लिए लीज रिन्यूअल के नाम पर 40 हजार रुपए की मांग की थी। वन रक्षक गिर्राज धाकड़ से 40 हजार रुपए न देते हुए 20 हजार रुपए में मामला सुलटवाने की बात तय हो गई थी।



आज वन रक्षक गिर्राज धाकड़ को पैसे देने की तारीख तय हुई थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में 31 जनवरी को मेरे द्वारा दर्ज करा दी गई थी और आज लोकायुक्त की टीम ने वन रक्षक गिर्राज धाकड़ को ग्राम ऐनवारा के पास युवराज होटल पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।



इनका कहना है :- राघवेंद्र ऋषीश्वर डीएसपी लोकायुक्त ग्वालियर,वन रक्षक गिर्राज धाकड़ ने मुनेश धाकड़ से लीज रिन्यूअल के नाम से 40 हजार रुपए की मांग की गई थी 20 हजार रुपए में  देने की बात मुनेश ने की थी। ऑडियो टेप सहित मुनेश ने रिश्वत की मांग की शिकायत 31 जनवरी को लोकायुक्त ग्वालियर में कराई थी। आज वन कर्मी गिर्राज धाकड़ को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।




इनका कहना है, मुनेश धाकड़ - शिकायत कर्ता, वन रक्षक गिर्राज धाकड़ जो कि आये परेशानी का सबब बने हुए था, इस लिए मेने ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी,आज टीम ने पैसे लेते हूए घूसखोर को पकड़ा है,।।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.