pub-7443694812611045 हाठ बाजार एवं बाहन वसूली ठेका 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा, अबैध वसूली एक हप्ते पूर्व से शुरू,जिम्मेदार मौन - Agnichakra

हाठ बाजार एवं बाहन वसूली ठेका 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा, अबैध वसूली एक हप्ते पूर्व से शुरू,जिम्मेदार मौन

 



सीएमओ बोले अनुवंद के बाद होगी बसूली अभि यह बसूली होने नही दी जाएगी।।

विज्ञप्ति में केवल कुछ विंदु का ही खुलासा किया गया था अब ऐसे इस हिसाब से ही बसूली की जाना उचित है,सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नगर परिषद रन्नौद जिला शिवपुरी को अपने क्षेत्र में लगने वाले बाजार बैठक वसूली / अस्थाई भूमी किराया दखल की नीलामी 1/04/2023 से 31/03/2024 के लिए की जाना है,........................🤔🤔🤔🤔🤔


अपील :- 1 अप्रैल 2023 से ही नगर परिषद रन्नौद में बसूली शुरू की जावेगी इस बीच मे कोई भी बसूली न दे समस्या से तत्काल अवगत कराए

मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद@/शिवपुरी,जिले की नगर परिषद रन्नौद में लगने वाले हाठ बाजार एवं अस्थाई वसूली हेतु नगरीय प्रशासन की ओर से विगत दिनों विज्ञप्ति जारी हुई थी तय समय मे वसूली ठेका के लिए 20 मार्च से बोली शुरू हुई और 22 मार्च को बोली लगते लगते 7 लाख 62 हजार रुपये पहुची जिसके बाद प्रथम ठेकेदार के लिए नगरीय प्रशासन ने अनुवंद कराये जाने के आदेश दिए विज्ञप्ति के अनुसार ठेकेदार को 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक नगर परिषद रन्नौद में लगने वाले हाठ बाजार एवं बाहन की बसूली हेतु एक बर्ष निर्धारित दर में तय हुआ है ,परन्तु वसूली ठेका प्रारंभ होने से पूर्व ही नियम विरुद्ध तरीके से अबैध वसूली शुरू हो गई है जो कि घोर अपराध माना जा रहा है और नगर परिषद रन्नौद में यह किस के इशारों पर अवैध बसूली का जा रही है चर्चा का बिषय बने हुए।।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद रन्नौद से बेहद चौकाने बाली ख़बर है नगर परिषद रन्नौद की ओर से हाठ बाजार बसूली एवं बाहन बसूली के लिए विज्ञप्ति जारी कर अनेक इच्छुक ठेकेदारों से बोली लगवाई गई थी बोली के दाम बढ़ते बढ़ते 7 लाख 62 पर अंतिम बोली लगाई गई जिसके बाद नगर परिषद रन्नौद मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम भरोसा शर्मा की मौजूदगी में जबल सिंह यादव नीरज शर्मा के नाम पर हाठ बाजार बसूली ठेका स्वीकृत हुआ जिसके बाद 1/2 राशि जमा करा कर अनुवंद के लिए निर्देशित किया गया साथ ही अनुवंद मे तय सीमा में ही बसूली शुरू करने के आदेश दिए।। 



परन्तु वह आदेश हवा हवाई साबित हुआ और एक हप्ते पूर्व से ही नगर की फुटपात पर लगने वाले दुकान ब बाहरी बाहन की अबैध बसूली का मामला प्रकाश में आया कि ईंट से भरे ट्रक से नगर परिषद रन्नौद के नाम से रसीद काट कर अबैध बसूली की गई, इस अबैध रसीद का ट्रक चालक ने विरोध किया तो एक न सुनी और रसीद काट कर हाथों में थमा दी ,ऐसा नहीं कि किसी को ख़बर न हो पर कोई बोलने को तैयार नहीं ट्रक चालक ने हिम्मत कर अपने बयान अग्निचक्र प्रतिनिधि को दिए तारीख से पहले बसूली पर रोक लगाने की अपील की गई है,।


इनका कहना है , राम भरोसा शर्मा, अभि में मीटिंग में हु साथ ही नगर परिषद रन्नौद में शेष पैसा जमा भी नहीं हुआ न ही हमने अभी बसूली के आदेश दिए है किसने बसूली की रसीद काटी में मामले को दिखबता हु।।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.