pub-7443694812611045 एमपी पुलिस के आरक्षक सुमित जाट ,बने यूपी पुलिस के सब इस्पेक्टर ,रन्नौद थाना पर विदाई पार्टी।। - Agnichakra

एमपी पुलिस के आरक्षक सुमित जाट ,बने यूपी पुलिस के सब इस्पेक्टर ,रन्नौद थाना पर विदाई पार्टी।।

 



17 मई 2017 में एमपी पुलिस के आरक्षक पद पर पदस्थ हुए थे ,सुमित 5 साल 10 महीने एमपी पुलिस में सेवा देने के बाद ,यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर देंगे ड्यूटी।।




रन्नौद@,/ शिवपुरी, जिले के रन्नौद थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ सुमित जाट का यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने पर प्रति दिन बधाई का तांता लगा हुआ था, आज सुमित जाट ने एमपी पुलिस से इस्तीफा देकर रन्नौद थाना से विदाई लेकर यूपी में पहुच कर पीटीएस जालौन यूपी पुलिस में जॉइन की।।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ,रन्नौद थाना से आरक्षक पद पर पदस्थ सुमित जाट का आज यूपी पुलिस की ओर से जॉइनिंग लेटर मिलते ही आरक्षक सुमित ने पहले तो अपनी कर्तब्य निष्ठा के साथ राम नवमी की शोभायात्रा में ड्यूटी दी उसके बाद रन्नौद थाना प्रभारी को अपना इस्तीफा लेटर दिया उसके बाद स्टाप के साथ खुशी खुशी एक दूसरे स्टाप को मिठाई खिलाई थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी व अन्य स्टाप ने नारियल साफा बांध कर बधाई दी,।।


इस मौके पर अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद, यूपी पुलिस में सिलेक्शन हुए सुमित जाट सब इंस्पेक्टर ,एएसआई ब्रजमोहन सेलर,प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान,प्रधान आरक्षक राम प्रवेश शर्मा ,प्रधान आरक्षक विजय कटारे,प्रधान आरक्षक अख्तर खान,प्रधान आरक्षक विपिन भदौरिया ,आरक्षक रणवीर यादव ,आरक्षक गोरेश ओझा,आरक्षक राजपाल मांझी,आरक्षक दीपक तोमर, आरक्षक ऊधम सिंह,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.