राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जागरूकता केम्प आयोजित,!!
रन्नौद@ :- जिले के रन्नौद सीमा से लगे ग्राम पंचायत घिलोंदरा में सात दिवसीय केम्प आयोजित किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना N.SS. के शिविर परियोजना कार्य के अन्तर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया,।।
जानकारी के अनुसार ,राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जागरूकता केम्प शासकीय महाविद्यालय रन्नौद की ओर से आयोजित किया गया यह केम्प करीब एक हप्ते चलेगा, स्वच्छता जागरूकता रैली प्रति दिन निकाली जाएगी,। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश राय प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल घिलोदरा तथा विशिष्ट अतिथि अफजल शाह विधायक प्रतिनिधि रहे. उन्होने स्वयं सेवकों को समाज के प्रति जागरूक एवं कर्तव्य निष्ठ रहे तथा समाज मे भाईचारा स्थापित करे यह संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भानुप्रताप सिंह लोहिया ने किया। तथा आभार श्री प्रवीण मडराह द्वारा किया गया एवं व्यवस्था डॉ. सुरेश कुमार दादरिया तथा अंकेश रघुवंशी ने संचालित की।।


कोई टिप्पणी नहीं