pub-7443694812611045 खेत पर कृषि का कार्य कर रही शादी सुदा महिला के साथ, दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार,।बोली मेरी जान को खतरा है - Agnichakra

खेत पर कृषि का कार्य कर रही शादी सुदा महिला के साथ, दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार,।बोली मेरी जान को खतरा है

 



 
शिवपुरी@ । जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक बड़ी खबर आई है जहां एक शादी सुदा महिला ने पुलिस अधीक्षक के पास शिकायती पत्र लेकर पहुंची। जहां उक्त महिला ने बताया कि मेरे पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश की है, उसने मुझे खेत पर आकर पीछे से पकड़ लिया और नीचे पटक लिया। उसके बाद मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा, मैं जैसे ही चिल्लाई वैसे ही मेरे पड़ोस में रहने वाली दो महिलाऐं वहां मौके पर पहुंच गई, वह सही समय पर नहीं पहुंचती तो आज मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती थी।




प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीतमपुरा थाना कोलारस क्षेत्र की महिला शिवपुरी में निवास कर रही महिला ने बताया कि 1 मार्च को में खेत पर चना निकलवा रही थी तभी मेरे पड़ोस में रहने वाले परमाल आदिवासी शराब पीकर खेत पर आया और मुझे पीछे से आकर पकड़ लिया तथा मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा। और मुझे जमीन पर पटक लिया, मेरी चीख सुनकर मेरी पड़ोसन नारायणी व कल्ला ने मुझे बचाया। वरना मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती थी। जिसके बाद मैं थाना कोलारस में रिपोर्ट करने के लिए गई, पुलिस वालों ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी। और मुझे थाने से भगा दिया गया। मेरी जान को खतरा है इसीलिए परमाल के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाये।



महिला ने बताया कि परमाल की उम्र 50 वर्ष है, उसकी पत्नी मायके भिंड गई हुई है, जिसके चलते वह उसकी नजरें मुझ पर थी। उसने मौका देखकर मेरे साथ यह हरकतें की। और शरेआम मेरा बलात्कार करने की कोशिश की सो मुझे न्याय चाहिए।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.