pub-7443694812611045 वन भूमि को राजस्व की जमीन बताकर मोगिया समाज से ऐठ लिए 1 लाख 65 हजार, पटवारी लालाराम का काला खेल,।। - Agnichakra

वन भूमि को राजस्व की जमीन बताकर मोगिया समाज से ऐठ लिए 1 लाख 65 हजार, पटवारी लालाराम का काला खेल,।।





मोगिया समाज के लोगो से अतिक्रमण की रसीद काटने के नाम पर लिए लाखों रुपए :- वीडियो वायरल



मोहम्मद फरहान काजी@  रन्नौद - शिवपुरी ,।कोलारस अनुविभाग के रन्नौद तहसील से खबर निकल कर आई है जहाँ एक पटवारी तौलिया और बनियान में खुलेआम घूस लेते दिख रहा है मामला इचोनिया हल्के पर पदस्थ पटवारी हल्का नंम्बर 111 का है आपको बता दें कि अकाझिरी के पास नटबाबा  मंदिर के पास वन विभाग की जमीन है जिस पर मोगिया समाज के लोगों द्वारा करीब 150 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है ,।



प्राप्त जानकारी के अनुसार , पटवारी लालाराम ने वन भूमि की जमीन बता कर हड़प ली अवैध राशि, अब जैसे ही पटवारी लालाराम को पता चलता है पटवारी साहब पहुँचे उन्होंने मोगिया समाज के लोगों से संपर्क किया उन्होंने वन विभाग की जमीन को राजस्व की बताकर उनसे अतिक्रमण की रशीद कटवाने को कहा मोगिया लोग तैयार हो गए उन्होंने पैसे एकत्रित किए पटवारी को 1लाख 65 हज़ार दे दिए उसमें किसी बड़े अधिकारी की भी मिलीभगत लग रही है क्योंकि जो रशीदें काटी गई हैं उन पर तहसीलदार रन्नौद की सील लगी हुई है अब ऐसे में जब मोगिया समाज के लोगों द्वारा पटवारी की वीडियो बना ली जिसमें वह खुलेआम पैसे लेते दिख रहा है जब मोगिया समाज के लोगों को जानकारी मिली की यह जमीन वन विभाग की है तो पटवारी से कहासुनी हुई।पटवारी को किसने अधिकार दिया है कि वो राजस्व की जमीन और वन विभाग की जमीन की पर्ची काट सके।।




पटवारी ने दिया थाने में आवेदन रन्नौद तहसील के ग्राम पंचायत ईचोनिया के पटवारी लालाराम का जब रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया इसके बाद में पटवारी ने रन्नौद थाने में आकर वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में आवेदन दे दिया ,थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया है कि पटवारी ने आवेदन दिया है हमने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया है जांच कर रहे हैं,इसके बाद में करीब एक दर्जन से ज्यादा मौगिया समाज की पुरुष एवं महिलाओं ने रन्नौद थाने में आकर धरना प्रदर्शन दिया और सरकार से गुहार लगाई कि हमारे हमारे साथ अन्याय न किया जाए हमने जो पटवारी को पैसे दिए वह पैसे वापस किए जाएं नहीं हम अपने बच्चे सहित आत्महत्या कर लेंगे।।




पटवारी लाला राम ने हमसे 35हजार  के हिसाब से एक व्यक्ति से लिए गए हैं करीब हमने डेढ़ लाख से ज्यादा पैसा उसको दे दिया है उसने हमसे बोला था कि तुम्हें यह जमीन मैं तुम्हारे नाम करके दूंगा लेकिन यह सब नहीं हो रहा है हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है मैंने रकम बेचकर यह पैसे दिए, पटवारी ने हमारे खिलाफ थाने में आवेदन दे दिया है इसलिए हम थाने आए हैं  -पिंकी मोगिया।।



इनका कहना है , मोतीलाल अहिरवार एसडीएम कोलारस -/ मामले को  गम्भीरता से देखते हुए पटवारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है जिसका मुख्यालय बदरवास है पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच करवाई जा रही है,।।



 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.