pub-7443694812611045 नगर में खुलेआम संचालित हो रहे हैं अवैध रेत- गिट्‌टी और पत्थर के फड़। जिम्मेदार मोन।। पीएम आवास योजना के पक्के मकान में खपाया जा रहा है अमानक मटेरियल,।। - Agnichakra

नगर में खुलेआम संचालित हो रहे हैं अवैध रेत- गिट्‌टी और पत्थर के फड़। जिम्मेदार मोन।। पीएम आवास योजना के पक्के मकान में खपाया जा रहा है अमानक मटेरियल,।।

 



मोहम्मद फरहान काजी@ -/ रन्नौद -/ शिवपुरी , नगर में नियमों को ताक पर रखकर अवैध पत्थर एवं रेत के फड़ें का संचालन प्रशासन के सामने किया जा रहा है, इतना ही नहीं अधिकारी इन फड़ों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसके चलते नगर के आस-पास अवैध रेत व गिट्टी सहित फर्सी का उत्खनन बढ़ता जा रहा है। नगर के थाने से लेकर नदी तक अवैध रेत गिट्टी के फड़ों का संचालन हो रहा है।।




फड़ों के संचालन से बढ़ रहा है अवैध उत्खनन: नगर में संचालित रेत व गिट्टी  पत्थरों की फड़ों से अवैध उत्खनन का कारोबार बढ़ रहा जिसके चलते रात में अवैध उत्खनन कराते और और सुबह मटेरियल अपनी फड़ों पर मगा लेते हैं। नगर के आस-पास  सिंध नदी, जेरा घाट आदि ग्रामों से रेत का अवैध उत्खनन जमकर किया जा रहा है।


ये हैं फड़ संचालन करने के नियम : नगर में यदि कोई किसी भी प्रकार का फड़ संचालन करता है तो उसे विधिवत स्टॉक रजिस्टर क्रय विक्रय करने की रसीद नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत द्वारा फड़ संचालन करने की स्वीकृति और खनिज विभाग से लाइसेंस लेना होता है। लेकिन नगर में संचालित फड़ों का संचालन करने वाले किसी ने भी फड़ संचालन के नियमों को पूरा नहीं किया है।




इन स्थानों पर संचालित है अवैध  फड़
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगर में संचालक इन फड़ों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से इस व्यापार में दिन व प्रतिदिन दिन इजाफा हो रहा है, नगर आधा दर्जन  स्थानों पर अवैध फड़ संचालित किए जा रहे हैं। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का इन्ही मार्गों पर आना-जाना रहता है।लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने फड़ संचालकों को बुलाकर फड़ संचालन संबंधी दस्तावेज तक देखना तक मुनासिब नहीं समझा है। वहीं  गिट्टी एवं रेत के फड़ चल रहे हैं बल्कि शासकीय भूमि पर नगर के रेत एवं गिट्टी फड़ का संचालन नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार मौन बने हुए हैं। विभाग को लाखों रुपए का हर महीने राजस्व घाटा लग रहा है



इनका कहना है मोती लाल अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी कोलारस।,। मुझे आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है मैं तहसीलदार को बोलकर दिखबा लेता हूं कितने अवैध रेत गिट्टी के फड संचालित हो रहे हैं नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.