ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय एवं आंबेडकर पार्क में स्थित भीम राव अंबेडकर की 132 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई।।
पॉइंट , 1 निकला जुलुश एवं चल समारोह, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत,।।
पॉइंट 2,, बस स्टेण्ड पर स्थित कांग्रेस के बरिष्ठ नेता नाथूराम केवट के निज निवास पर किया भव्य स्वागत।।
पॉइंट 3,, अंबेडकर पार्क रन्नौद में विधायक वीरेंद्र रघुबंशी की मौजूदगी में मनी जयंती ,सभा का किया गया आयोजन,।।
मोहम्मद फरहान काज़ी@ रन्नौद / शिवपुरी जिले की नगर परिषद रन्नौद नगर एंव अंचल के कई गांवो में भीम राव अंबेडकर जयंती बडे ही धूमधाम से मनाई गई है। रन्नौद के अंबेडकर पार्क में आज सभा का आयोजन किया गया , अथितियों ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया हमे संबिधान के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए,इसके बाद में रन्नौद के प्रमुख मार्गों से होकर जुलूस निकाला गया , ।।
ग्राम खरैह एंव अकाझिरी ,टामकी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अंबेडकर जयंती मनाई, रन्नौद में अंबेडकर पार्क से अलग अलग संगठन एवं दलों के प्रतिनिधियों ने बाबा साहब की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई।इस दौरान कई राजनैतिक पार्टियों के मंच पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम सुबह से ही चलता रहा इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद दिखी,रन्नौद के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलावर हसन आजाद के कार्यलय पर बाबा साहव की जयंती मनाई गई जय जय भीम के नारो से दिन भर नगर रन्नौद गूंजता रहा ।।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं