pub-7443694812611045 दुःखद #कृत्य घटना #बारदात युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या, पत्नी व प्रेमी पर शक,,,,।। - Agnichakra

दुःखद #कृत्य घटना #बारदात युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या, पत्नी व प्रेमी पर शक,,,,।।

 





पॉइंट 1 ,,,,पुलिस जल्द करेगी हत्या का खुलासा,।।


पॉइंट 2,,,, रन्नौद के अकोदा गांव की घटना, घर पर मिले खून के निशान को छिपाने के साक्ष्य, मृतक की पत्नी और प्रेमी से पूछताछ जारी



बॉक्स :- साक्ष्य मिटाने की लीपापोती :- पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार घर पर मृतक की पत्नी ने पति की हत्या के साक्ष्य मिटाने के लिए उस स्थान पर अच्छे से लीपापोती कर दी ताकि घर में फैले खून के निशान गोबर माटी में हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएं और किसी को उस पर संदेह,,,,।।



इनपुट :- दो दिन से गायब था, लेकिन नहीं की पड़ताल: पुलिस ने जब जानकी सहित स्वजनों से की कड़ी पूछताछ।।




रन्नौद,/शिवपुरी,,।।  जिले के रन्नौद थानांतर्गत ग्राम अकोदा में एक आदिवासी युवक की लाश गांव के कुएं में उतराती मिली है। पुलिस ने लाश बरामद कर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। हालांकि पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है और मामले की, पूछताछ कर रही हैं।





प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकोदा से कुछ बंजारे गुजर रहे थे, उन्हें रास्ते में प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए कुएं पर गए।कुएं में उन्हें एक युवक की लाश दिखी,लाश को कुएं से बाहर निकाल कर जब उसकी शिनाख्त कराई गई तो मृतक की पहचान अकोदा निवासी मुनीराम पुत्र जग्गू आदिवासी उम्र 30 साल के रूप में की गई।मृतक का गला दबाने के साथ साथ गर्दन पर भी चोट के निशान थे। इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया था। मृतक की शिनाख्त होने के उपरांत जब उसकी पत्नी जानकी बाई को इस बात की सूचना देकर पूछताछ की तो उसकी भूमिका संदिग्ध नजर आई।इसी आधार पर पुलिस ने जानकी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने प्रारंभिक रूप से अज्ञात हत्यारोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।




बॉक्स :- साक्ष्य मिटाने की लीपापोती  -/ पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार घर पर मृतक की पत्नी ने पति की हत्या के साक्ष्य मिटाने के लिए उस स्थान पर अच्छे से लीपापोती कर दी ताकि घर में फैले खून के निशान गोबर माटी में हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएं और किसी को उस पर संदेह

दो दिन से गायब था, लेकिन नहीं की पड़ताल: पुलिस ने जब जानकी

रन्नौद के अकोदा गांव की घटना, घर पर मिले खून के निशान को छिपाने के साक्ष्य, मृतक की पत्नी और प्रेमी से पूछताछ जारी सहित मृतक के अन्य स्वजनों से पूछताछ की तो पता चला कि जानकी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते जानकी और उसके पति मुनीराम में आए दिन झगड़ा होता रहता था। इसके अलावा शुक्रवार से मुनीराम गायब था, परंतु जानकी ने इस पर बिलकुल भी चिंता जाहिर नहीं की और इसकी जानकारी न तो पुलिस को दी और न ही अन्य स्वजनों को यहीं से पुलिस को उसकी पत्नी पर संदेह हुआ और पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक पत्नी को हिरासत में ले लिया। मृतक के स्वजनों ने भी जानकी पर हत्या का संदेह जाहिर किया।



हमने फिलहाल अज्ञात हत्यारोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संदेह के आधार पर उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के इस मामले का खुलासा करेंगे। हमें काफी कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।- अमित चतुर्वेदी, थाना प्रभारी रन्नौद






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.