एक हजार बर्ष पुराना इमली का पेड़,तेज आंधी तूफान के झोंके से भरभरा कर गिरा,मस्जिद के आगे खम्बा गिरा,बड़ा खतरा टला।।
बुजुर्ग दम्पति कालू सोनी व पत्नी बची बाल बाल,आस पड़ोस में नुकसान, मस्जिद पर नही आई आंच
बेमौसम हो रही बारिश हवा से किसान के चेहरे पर छाई मायूसी।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/शिवपुरी ,जिले की नगर परिषद रन्नौद में देर रात्रि करीब 9 बज कर 45 मिनिट पर तेज पानी हवा तूफान के साथ एक हजार बर्ष पुराना इमली का पेड़ भर भरा कर गिर गया अंधी तूफान इतना तेज था कि इमली के पेड़ गिरते ही हाई टेंशन लाइट के तार भी जमीन पर गिर गए,हवा का तेज बहाव व पेड़ का बजन ने खम्बे को भी गिरने पर मजबूर कर दिया गनीमत रही कि मौसम का मिजाज बदलने से पहले ही पूरे नगर की सप्लाई बंद कर दी गई थी अन्यथा,तरावी ए सुन्नत नमाज पड़ कर घर को जाने वाले नमाजी बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था,।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद में देर रात्रि करीब 9 बज कर 45 मिनिट पर मौसम ने करवाहट ली ओर तेज हवा पानी के साथ तूफान ने नगर रन्नौद में त्राहि त्राहि मंचा दी,कोई अपने घर बार को बचाने में जुटा तो कई किसान अपनी खुले मैदान में पड़ी फसल को समेटने में जुटे,दूसरी ओर हजार बर्ष पुराना इमली का पेड़ भरभरा कर गिर गया, ।।
बता दे कि पेड़ गिरने की आवाज सुन लोगो का हुजूम जुट गया,पेड़ गिरने से एक दो मिनिट पहले 70 बर्षीय बुजुर्ग कालू सोनी को घबराहट हुई तो वह घर के बाहर निकला उसके बाद पास में रखी सिलाई मशीन की कुर्शी पर बैठ गया इतने में पत्नी को आवाज हुई तो वह भी उठ गई और जोर की आवाज हुई और बर्षो पुराना इमली का पेड़ भर भरा कर गिर गया,।।गनीमत की बात यह रही कि कोई जन हानि नही हुई,अगर समय रहते लाइट बन्द न कि जाती तो बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता था,।।
देर रात्रि नगर के समाज सेवी कौशल शर्मा व कांग्रेस नेता दिलावर हसन आजाद को ख़बर लगी तो भागे भागे सीएमओ व अध्यक्ष को लेकर मौका मुआयना कराया और आगे की कार्यवाइ के लिए प्रतिवेदन बनाया गया,।। सदरबाजार के कई घरों में रात भर पसरा रहा अंधेरा,।।
इनका कहना है, कालू सोनी वार्ड क्रमांक 5 निवासी रन्नौद, देर रात्रि तेज हवा पानी से बर्षो पुराना इमली का पेड़ गिरने से हमारा घर छति ग्रस्त हो गया है गनीमत रही कि मेरी पत्नी व में खुद बच गया ।।
इनका कहना है दिलावर हसन आजाद कांग्रेस नेता रन्नौद, हमे जैसे ही हमारे वार्ड में हुए घटना क्रम की जानकारी लगी तो तत्काल नगर परिषद सीएमओ व नगर परिषद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह को लेकर पहुचे, कालू सोनी,करामत मंसूरी,सलीम खान ,अबेश उष्मानी आदि के नुकसान का जायज़ा लिया,साथ ही हर सम्भब मदद का भरोसा दिलाया,सुबह होते ही पटवारी को मौके पर लाकर पंचनामा बनाया गया साथ ही मस्जिद के बहार अड़ा पड़ा खम्बे से जैन मंदिर पर पूजा के लिए जाने वाले एवं नमाजियों को परेशानी न हो निकलने में जल्द ही उक्त खम्बे को हटबाने का प्रयास जारी है,।।




कोई टिप्पणी नहीं