pub-7443694812611045 हाट बाजार एवं अस्थाई वसूली में नगर में पहले दिन से ही मनमर्जी, जिम्मेदार से कार्यवाई की आस।। - Agnichakra

हाट बाजार एवं अस्थाई वसूली में नगर में पहले दिन से ही मनमर्जी, जिम्मेदार से कार्यवाई की आस।।

 




पूर्व में 24 व 25 मार्च के अंक में नईदुनिया अख़बार एवं अग्निचक्र समाचार में ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित की थी सीएमओ व अध्यक्ष पति ने फटकार लगाते हुए रसीद कट्टे वापस छीन लिए थे, मनमर्जी फिर से शुरू,।।




मोहम्मद फरहान काज़ी@ रन्नौद ,/ शिवपुरी,  जिले की नगर परिषद रन्नौद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा एवं नगर परिषद अध्यक्ष  ने हाठ बाजार एवं अस्थाई दखल बसूली के लिए एक विज्ञप्ति जारी की गई थी 20 मार्च से बोली लग कर 22 मार्च को बोली समाप्त हुई थी और वह हाठ बाजार ठेका बोली जबल सिंह यादव व नीरज पंडित के नाम पर हुई थी अनुवंद होने के बाद 1 अप्रैल 2023 से बसूली प्रारंभ होना थी ।।


लेकिन मनमानी शुरू के 24 मार्च के दिन से ही नजर आने लगी थी और बिना सील के रसीद कट्टे कटना शुरू हो गए थे,उक्त समय मे नईदुनिया अखबार व अग्निचक्र न्यूज ने ख़बर को प्राथमिकता देते हुए मामला उठाया था तब जिम्मदरो द्वारा कोई कार्यवाई न कि गई थी तो नतीजा यह हुआ कि 1 अप्रैल से नगर में बसूली शुरू की गई नियम के तहत अस्थाई दखल वालो को दायरे में बसूली का नियम था लेकिन उससे अगर पीछे है तो रसीद कटने का सबाल पैदा ही नहीं होता है लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमर्जी तरीके से पहले ही दिन विवादों के घेरे में आये अब ऐसे में सबाल यह उठता है कि नगर में बेफुजूल की लुटाई से दुकान व्यवसाई व अन्य को कौन न्याय दिलाएगा ।



प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर परिषद रन्नौद में हाठ बाजार एवं अस्थाई दखल बसूली के लिए नगर में रसीद कटना शुरू हो गई है अब ऐसे में फिर से ठेकेदार व सीएमओ अध्यक्ष सवालों के घेरे में आ गए है,की अनुवंद में दिए गए दायरा में बसूली होना है लेकिन उस दायरे के नियम को तोड़ते हुए दायरे से बाहर आने वाले व्यक्ति की जबरन रसीद काट दी जिससे दुकानदार में भारी आक्रोश व्याप्त है, पीड़ित दुकान दार ने अपील करते हुए मांग की है इस तरह की बसूली पर पूर्णता रोक लगे और सम्बंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाई हो, जिससे आगे कटने वाली रसीद से लोगो को राहत मिले, उक्त दुकानदार ने बिना सील की रसीद का जमकर विरोध किया है,अब ऐसे में बिना मोहर की रसीद कट रही जिम्मदरो ने पूर्व में बयान दिए थे कि बिना नगर परिषद की सील के कही भी रसीद नहीं कटने देंगे साथ ही प्रति माह चुनिंदा रसीद कट्टे नगर परिषद रन्नौद की ओर से वितरण किये जायेंगे ,परन्तु ऐसा तो पहले दिन से कुछ नजर नहीं आ रहा है और नगर में विरोध शुरू हो गया है जिम्मदरो को हाठ बाजार बसूली ठेकेदार पर समय रहते नकेल नहीं कसी तो प्रतिदिन विवादों के घेरे में रहेगा उक्त बसूली ठेका ।।




इनका कहना है , राहुल सोनी नगर परिषद रन्नौद दुकानदार , हम अपनी दुकान हमारे टीन सेट के अंदर संचालित कर रहे है ,न ही हम बसूली के दायरे में आ रहे है बिना सील के जबरन 20 रुपये की फर्जी रसीद काट रहे है,नियम के तहत ही बसूली हो यही हमारी मांग है,।।



इनका कहना है , मोहम्मद अदनान जूता चप्पल दुकानदार, हम अपनी जगह पर दुकान लागये है उसके बाबजूद भी रसीद काट दी गई यह गलत हो रहा है साथ ही बिना नगर परिषद की सील साइन के रसीद पकड़ा गए जांच हो कही फर्जी कट्टे से बसूली नगर में शुरू तो नहीं हुई,।।


इनका कहना है , सीएमओ राम भरोसा शर्मा, सील लगा कर रसीद कट्टा देंगे,बेसे उससे कोई दिक्क्क्त नहीं पहला दिन था बिना सील की कट गई रसीद,कोई कर्मचारी नही है फ्री तो कट गई होगी रसीद,।।



बॉक्स - पॉइंट नॉट :- एक बड़ा और पेचीदा सबाल नगर में लगने वाले हाठ बाजार बसूली एवं अस्थाई दखल बसूली ठेका प्राइवेट ठेकेदार का हुआ है या नगर परिषद रन्नौद का क्योंकि जब सीएमओ राम भरोसा शर्मा से मामले की जानकारी लेना चाही तो बात बात में कह गए कि हमारे पास कर्मचारी कम है ओर में खुद लाडली बहना योजना फार्म भरबाने में व्यस्त हु,। जबकि ठेकेदार ने बोली लगा कर बसूली ठेका लिया है तो ठेकेदार अपनी व्यवस्ता से नगर में लगने वाले बाजार एवं अस्थाई दख़ल की बसूली करेंगे न कि नगर परिषद के कर्मचारी,।।।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.