शहर काजी की ओर से इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन,। उठे अमन चेन शांति के लिए हाथ मांगी दुआ मगफिरत के लिए।
रन्नौद@/ शिवपुरी, जिले की नगर परिषद रन्नौद के बार्ड क्रमांक 6 में आज मग़रिब की नमाज से पहले रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन रन्नौद शहर काजी की ओर से किया गया इस रोजा इफ्तार पार्टी में नगर के काफी मुस्लिम लोगो ने शिरकत की आपको बता दे कि महे रमज़ान का महीना चल रहा है जिसे लेकर बाद नमाज असर के बाद से ही रोजेदारों के रोजे खोलने के लिए शेख मोहल्ले की मस्जिद के समीप दस्तरख़ान बिछा कर रोजे वाले मोमिन बन्दों के लिए इफ्तारी की सामग्री रखी गई।।
जिसके बाद हाजी सहिद मास्टर साहब ने देश विदेश में अमन शांति के लिए दुआ ए खास कराई गई जिसके उपरांत रोजे का बक्त हुआ मस्जिद से रोजा खोलने की दुआ पढ़ाई जिसके बाद एकाएक मुस्लिम बन्दुओ ने अल्लाह का जिक्र करते हूए खुशी खुशी रोजा खोला गया इस मौके पर शहर काजी मोहम्मद जाकिर साहब, आलिम ए दीन मोहम्मद उसामा फारूकी ,हाफिज फैजान ,आदि लोग मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं