pub-7443694812611045 उदासीन रवैया :- हाठ बाजार व अस्थाई बसूली ठेकेदार की मनमर्जी प्रतिदिन जारी,।जिम्मेदार से दो व्यक्तियों ने कार्यवाई की मांग करते हुए शिकायत जड़ी,? - Agnichakra

उदासीन रवैया :- हाठ बाजार व अस्थाई बसूली ठेकेदार की मनमर्जी प्रतिदिन जारी,।जिम्मेदार से दो व्यक्तियों ने कार्यवाई की मांग करते हुए शिकायत जड़ी,?

 



नगर परिषद सीएमओ राम भरोसा शर्मा व अध्यक्ष पति जमुना कुशवाह ने दुकानदारो की समस्या सुन कर नगर में 4 दिन पहले ही निजी दुकान की कराई थी बसूली बन्द,,,।।



अध्यक्ष व सीएमओ की फटकार के बाद भी हाठ बाजार एवं अस्थाई दखल बसूली, धड़ले से कट रही बिना सील के रसीद,ठेकेदार मजे मौज में आम जन परेशान।



सीएमओ के लिखित पत्र में शर्त नम्बर 6 में लिखा कि। बिलडिंग मटेरियल सफलायर शासकीय भूमि पर गिट्टी बजरी ईंट बसुआ पत्थर की चिंकारी एवं पट्टी, सामग्री कर- 50 रुपये प्रतिदिन लगेगा परन्तु ठेकेदार द्वारा गिट्टी बजरी सप्लाई करने वाले टेक्टर ट्राली का 50 रुपये का कर बसूला जा रहा है जबकि यह टोटल नियम के बहार है,।।



मोहम्मद फरहान काज़ी@ रन्नौद ,/ शिवपुरी , जिले की नगर परिषद रन्नौद में इन दिनों हाठ बाजार एवं अस्थाई दखल बसूली ठेका बड़ी ही चर्चा के बाजार गर्म करें बैठे है जी हां हम बात कर रहे है नगर परिषद रन्नौद में चल रहे हाठ बाजार की जो कि प्रतिदिन विवादों में नजर आ रहा है ,नगर परिषद रन्नौद में प्रथम बोली लगाने वाले ठेकेदार को नगर में लगने वाले हाठ बाजार व अस्थाई दखल बसूली के लिए 7 लाख 62 हजार में ठेका मिला है जो कि एक अप्रैल से बसूली करना थी लेकिन हाठ बाजार ठेकेदार ने 24 मार्च से ही बसूली शुरू करा दी थी तब से मनमर्जी जारी है और आज भी मनमर्जी पुर्बक नियम के विरुद्ध बसूली कराई जा रही है, ।।


बता दे कि जिसकी शिकायत करते हुए उवेश शिवानी व एक अन्य ने कार्यवाइ की गुहार लगाई है, शिकायत कर्ताओं ने बताया कि हमारी टेक्सी दिनभर से खाली खड़ी है फिर भी रसीद काट दी साथ ही बिना सील की रसीद कटी है, वही एक व्यक्ति ने नाम न बताते हुए बताया कि, गिट्टी बजरी फड़ संचालक ने एक जगह ऑडर पर बजरी डालने को कहा पीछे से बसूली के लिए ठेकेदार ने कर्मचारी को भेज कर जबरन रसीद कटबा दी जबकि टेक्टर ट्राली का कही भी टेक्स नहीं लगता है रसीद केवल फड़ संचालित करने वालो की कटती है नियम के तहत जबकि ऐसा न करते हूए नगर में आज भी अबैध बसूली जारी है जिसकी हमने शिकयत दर्ज कराई है कार्यवाइ हो और ठेका निरस्त हो जिससे किसी का शोषण न हो।।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ,नगर परिषद रन्नौद में लगने वाले हाठ बाजार एवं अस्थाई दखल के लिए नगर में बसूली 1 अप्रैल से जारी हो गई है नगर परिषद सीएमओ व नगर परिषद अध्यक्ष ने नियम बनाया है कि किन किन पर टैक्स बसूला जाएगा लेकिन ठेकेदार है कि अपनी मनमर्जी चलाये बैठे है ,आज एक बार फिर अबैध वसूली का व बिना सील के रसीद कटने का मामला प्रकाश में आया है जहां दो शिकायत कर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए पहली बार लिखित दर्ज कराई है साथ ही जो दोनो व्यक्तियों को रसीद दी गई है उनका हबाल देते हुए सख्त से सख्त कार्यवाई की मांग की गई है, बताया गया कि टेक्टर ट्राली से कर बसूला है श्रीमान आपके लिखित सूचना पत्र में टेक्टर ट्राली से कर बसूली का आदेश नही दिया फिर भी अबैध बसूली जारी है अब देखना यह होगा कि क्या गए कार्यवाई होती है या केवल समझाइश देकर बक्शा जाएगा,,,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.