BIG....NEWS.....??रेंजर का उदासीन रवैया तालाब निर्माण के लिए उठवाए रेंज की दीवार के पत्थर बोल्डर, दो साल बाद भी कार्यवाइ ठंडे बस्ते की कहानी में दर्ज,,,।।
पॉइंट 1,, सरपंच सचिव ने वन महकमे के साथ साठ गांठ कर बचाई थी राशि •
पॉइंट 2,,, पिछोर वन परिक्षेत्र के रूपेपुर गांव में तालाब का मामला, आज भी पिछोर रेंज में बन्द, सरपंच सचिव व भुल्ल शर्मा पर कार्यवाइ में बड़ा अभयदान ।।
पॉइंट 3,,,,, देखना यह होगा कि पिछोर परिक्षेत्र अधिकारी कब तक लीपापोती करबाते है मामले पर आगे देखना दिलचस्व होगा,,,।।
पॉइंट 4,,, दो साल से मीडिया का लगातार फोकस जिम्मेदार के कान में जुंह तक नहीं रेंग रही है, आज कार्यवाई करते है कल कार्यवाइ करते है आखिर कब होगी कार्यवाई आखिर कब तक मिलेगा अभयदान बड़ा सबाल वन महकमे के जिम्मेदारो से।।
मोहम्मद फरहान काज़ी@रन्नौद,/ शिवपुरी , जिले के वन परिक्षेत्र पिछोर के अंतर्गत आने वाली सब रेंज राजापुर चौकी के ग्राम रूपेपुर में पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए शासन द्वारा ग्राम पंचायत रूपेपुर में लाखों रुपये की लागत से तालाव का निर्माण कराने हेतु राशि स्वीकृत हुई थी जिसकी मोटी रकम बचाने सरपंच सचिव ने वन विभाग के जिम्मेदार की मदद से शासन को चुना लगाते हुए रेंज की दीवाल नष्ठ कर तालाब की पार बना दी पिछोर रेंजर से लेकर डीएफओ, सीसीएफ तक रेंज की बाउंड्री चोरी एवं टैक्टर ट्राली के साक्ष्य देने के बाद भी कार्यवाइ को करीब 2 साल से घुमाया जा रहा है आलम यह कि आज कल आज कल कार्यवाइ का बहाना बना कर खुद की जेब गर्म कर जिम्मेदार कार्यवाइ पर पर्दा डाल रहे है आगे कब तक बचाते है देखना दिलचस्व होगा।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मायापुर थाना अंतर्गत रेंज क्षेत्र रूपेपुर गांव का एक मामला करीब 2 साल से इधर से उधर घुमाया जा रहा है न ही शासन को छति पहुचाने वाले सरपंच सचिव एवं सहभागी वन महकमे पर आज दिनाक तक कार्यवाई नही की जो कि आज भी चर्चा का बिषय बने हुए है , इतने समाचार प्रकाशन होने के बाबजूद एवं जिम्मेदारो को रेंज की बाउंड्री बल के पत्थर बोल्डर चोरी कर तलाब में लागये एवं किन किन टैक्टर ट्राली से अबैध परिवाहन हुआ उनके साक्ष्य मिलने के बाद भी आज दिनाक तक कार्यवाइ से बचाया जा रहा है मानो की लाखों रुपया वन परिक्षेत्र पिछोर के जिम्मेदारो की जेब में गया हो तभी तो एक ही कार्यवाइ में दो साल लगा दिए इससे पाठकों को अंदाजा लगाया जा सकता है कि दाल कितनी काली पीली है अब नवागत डीएफओ सुधांशु यादव व नवागत सीसीएफ के सामने यह मामला चुनोती पूर्ण है कि 2 साल पुराने मामले पर क्या कुछ एक्शन लेते है देखना आगे दिलचस्व होगा।।
क्या था मामला आइए नजर डालते है ,। वर्ष 1 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत रूपेपुर में एक मामला प्रकाश में आया था जहां मवेशी व अन्य कामकाज के लिए पानी की समस्या से निजात दिलाने शासन स्तर से गांव में तलाब निर्माण हेतु लाखो रुपया आया था वह पैसे को सही ढंग से निर्माण कार्य मे न लगाने की बजाय....!!
सरपंच सचिव ने वन विभाग के आला अफसर व छोटे कर्मचारी के साथ साठ गांठ कर पहले बनवाए गए तालाब की पार को पक्का करने के लिए रेंज की बाउंड्री नष्ठ कर भारी पैसा की बचत करते हुए तलाब में चोरी कर पत्थर लगा दिए तब से आज दिनाक तक मीडिया व गांव के लोग कार्यवाइ की मांग कर रहे परन्तु नतीजा जीरो क्योंकि मंत्री जी के रिश्तेदार जो पिछोर चार्ज में है तो क्या कार्यवाइ होना है वह उनके हिसाब से होगी बाकी कुछ नहीं।।
हालांकि नवागत डीएफओ सुधांशु यादव महोदय ने मामले पर गहरी नजर दौड़ाते हुए जांच दल गठित कर दिया है अब आगे देखना दिलचस्व होगा कि क्या कुछ कार्यवाई करते है,,,,,।।
इनका कहना है , सुधांशु यादव वन मंडल अधिकारी शिवपुरी ,,। आपके द्वारा मामला बताया है इतना पुराना मामले पर क्यों कार्यवाई नहीं हुई है में अपनी निगरानी में मामला देखता हूं जो आपने हमे साक्ष्य भेजे है जांच करा कर कार्यवाई करते है,,।।




कोई टिप्पणी नहीं