आसुविधा के अभाव में दो दर्जन ऑटो चालकों ने तहसीलदार व सीएमओ को दिया ज्ञापन,।।
पॉइंट 1,,, बसूली ठेकेदार के विरुद्ध लामबंद हुए ऑटो टेक्सी चालक, ।
पॉइंट 2,,,जगह मिले तभी देंगे ठेकेदार को टैक्स,एवं शुल्क 10 रुपये तय हो,।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद, / शिवपुरी , जिले की नगर परिषद रन्नौद में आज दो दर्जन से अधिक ऑटो टेक्सी चालको ने अपनी मांगो व ठेकेदार की मनमानी के विरोध में तहसीलदार रन्नौद शिव दयाल शर्मा एवं सीएमओ रन्नौद को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ,ज्ञापन में बताया कि हम समस्त ऑटो टेक्सी चालक परेशान है हर रोज दुकानदार व ठेकेदार के कर्मचारी से विवाद होता है हमे उचित स्थान मिले ओर नगर पालिका शिवपुरी में 10 रुपये की रसीद कट रही है तो रन्नौद में भी ठेकेदार को निर्देश दिए जाएं कि 10 रुपये की मात्र ऑटो टेक्सी वालो की रसीद कटे,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे ऑटो टेक्सी चालक परेशान होकर हड़ताल की उसके बाद आक्रोशित होकर दो दर्जन से अधिक टेक्सी चालको ने पहले तो तहसील परिसर में पहुच कर विरोध प्रदर्शन किया फिर नारे बाजी हुई ऑटो टेक्सी चालको की समस्या देख तहसीलदार शिव दयाल शर्मा मौके पर पहुचे ओर ज्ञापन लिया तहसीलदार शर्मा ने ऑटो चालकों को समझाइश दी जल्द ही आपकी समस्या खत्म होगी तब जाकर ज्ञापन देकर तहसील परिसर से ऑटो टेक्सी हटाये गए ,।
बता दे कि ऑटो चालकों को संतुष्टि नहीं दिखाई दी तो समस्त ऑटो टेक्सी चालको ने नगर परिषद में धरना प्रदर्शन दिया वहां भी एक ज्ञापन की प्रति नगर परिषद बाबू को दी और जल्द ही समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की गई ,।।
इसी बीच मे एक ऑटो चालक ने नगर परिषद के गेट पर तौलिया डाल अपना विरोध जताया समय पर हमें न्याय नहीं मिला तो अच्छा नहीं होगा और सभी ऑटो चालक नगर की अबैध बसूली से तंग आकर नगर परिषद में जान देंगे, फांसी लगाते देख नगर परिषद अमले के हाथ पैर फूल गए, सूचना पाते ही अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह मौके पर पहुचे ओर रिंकू यादव नामक ऑटो चालक को समझाइश दी और जल्द ही समस्या खत्म होगी आप लोग समझदारी से काम ले ठेकेदार की मनमानी अब हमेशा के लिए खत्म करने का निर्णय सीएमओ के साथ बैठ कर लेते है रोज रोज की दिक्क्क्त नहीं चाहिए यह कहना है नगर परिषद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह का।
इनका कहना है , शिव दयाल शर्मा तहसीलदार रन्नौद, हम मीटिंग में व्यस्त थे हमे सूचना मिली की ऑटो चालकों ने तहसील परिसर में टेक्सी लगा दी है हमने उनकी समस्या सुनी ज्ञापन लिया है एक दो दिन में ऑटो वालो की परेशानी दूर की जावेगी,।।
इनका कहना है ,राम तीरथ केवट ऑटो टेक्सी चालक रन्नौद, हमे ठेकेदार द्वारा कर्मचारी से परेशान कराया जा रहा है और अबैध रूप से 20 रुपये बसूल किये जा रहे है सब जगह 10 रुपये लगते है अध्यक्ष महोदय का भी कहना है हमने 10 रुपये बसूली के आदेश दिए है ,हम किसी दुकान वाले कि दुकान के आगे टेक्सी खड़ी करते है विवाद होता है हर रोज हमे न्याय चाहिए,।।
इनका कहना है ,मोहम्मद उवेश शिवानी, हम जब तक ठेकेदार को बसूली शुल्क नही देंगे जब तक हमे गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं मिलती है साथ ही शिवपुरी में ऑटो टेक्सी के 10 रुपया लगते है यहां गलत हो रहा है हमें ऐसा ठेका रन्नौद में नहीं चाहिए जो अबैध बसूली कर रहा हो।।




कोई टिप्पणी नहीं