pub-7443694812611045 देर रात्रि तेंदुए ने भेड़ो पर बोला हमला, 15 भेड़ की मौत, आधा दर्जन घायल ,।। जांच शुरू - Agnichakra

देर रात्रि तेंदुए ने भेड़ो पर बोला हमला, 15 भेड़ की मौत, आधा दर्जन घायल ,।। जांच शुरू

 




रेंजर अनुराग तिवारी बोले जल्द ,पीड़ित को मुआवजा दिलाएंगे ।।



गांव में तेंदुआ की आमद से लोगो मे दहशत का माहौल,।।


गांव वालों का कहना है , अगली घटना से पहले वन विभाग पता करें कि कौनसा जंगली जानवर था,।।


खरेह गांव में दिखा तेंदुआ क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त,।।


मोहम्माद फरहान काजी@ रन्नौद,- शिवपुरी, जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के गुरुकुड़वाया के गुरजा गांव में देर रात्रि 2 बजे खूंखार तेंदुआ गुरजा गांव में घुश आया जहाँ उक्त तेंदुआ ने एक तपडे मे बंधे 40 से अधिक भेंड़ पर हमला बोल दिया जिसमें करीब 15 भेंड़ की मौत हो गई भेड़ की चिल्लाने की आवाज से पास के कुत्तों ने एकाएक भोंकना शुरू कर दिया तभी भेड़ मालिक जग गया ,ओर देखा कि भेड़ को तेंदुआ निपटा गया, डंडा लेकर पहुचे जब तक तेंदुआ 15 भेड़ के नग को मार कर भाग गया आधा दर्जन भेड़ जख्मी भी हुए है,।




जानकारी के अनुसार , पीड़ित हाकम पाल पुत्र बादाम पाल निवासी गुरुकुड़वाया गुरजा थाना मायापुर , ने वन विभाग व मायापुर पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है , उक्त घटना की जानकारी देते हुए हाकम पाल ने बताया कि में अपने घर में सो रहा था तभी 2 बजे करीब कुत्तों की भोकने की आवाज सुनाई दी तो में डरा सहमा उठा ,बहार जाकर देखा तो टपडे में पेड़ी 15 भेड़ो का तेंदुआ ने शिकार कर लिया है और हम टपडे के करीब पहुचे तो तब तक तेंदुए भाग ने लगा था, हम तो बर्बाद हो गए शासन से मदद मिल जाये तो कुछ हद तक भरपाई हो जाएगी,।। पीड़ित की माने तो करीब 3 लाख की भेड़ को तेंदुआ ने मार कर नुकसान कर दिया है ,।।




इनका कहना है,। अनुराग तिवारी रेंजर पिछोर । हमे जैसी ही सूचना मिली हमने टीम भेज दी है, भेड़ो का पीएम कराने के बाद अग्रिम कार्यवाइ हेतु पत्र शासन को भेजेंगे जल्द से जल्द राहत राशि दिलाई जावेगी,।।


इनका कहना है ,विपिन परिहार वीट गार्ड ।। गांव वालों ने हमे सूचना दी कि गांव में जंगली जानवर ने एक व्यक्ति की 15 भेड़ो को मार डाला कुछ को घायल कर भाग गया  , प्रतिवेदन बना लिया है शासन से जो राहत राशि मिलेगी वह दिलाने का प्रयास करेंगे।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.