pub-7443694812611045 रन्नौद के संगेश्वर गांव में ,गिलोल से युवक ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का कर डाला शिकार , गांव वालो ने पकड़ा ,।। वन विभाग के जिम्मेदारों ने केस दर्ज कर लिया है,।। - Agnichakra

रन्नौद के संगेश्वर गांव में ,गिलोल से युवक ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का कर डाला शिकार , गांव वालो ने पकड़ा ,।। वन विभाग के जिम्मेदारों ने केस दर्ज कर लिया है,।।

 



मोहम्माद फरहान काजी@ रन्नौद, शिवपुरी ।  जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के संगेश्वर गांव में एक शिकारी युवक ने गिलोल से राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उसे मार दिया। शिकारी की यह करतूत गांव के एक युवक ने देख ली जिसमें अन्य ग्रामीणों को मोर के शिकार की बात बताकर शिकारी युवक को पकड़बा दिया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। सूचना के बाद मौके पर पंहुचे वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत मोर व शिकारी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।






जानकारी के मुताबिक पचावली गांव का रहने वाला गोविंदा बाल्मीकि संगेश्वर गांव पहुचा हुआ था। जहां शिव मंदिर के पास खेत में गोविंदा ने अपनी गिलोल से एक मोर को मार दिया। गोविंदा को गिलोल से मारते हुए गांव के एक युवक ने देख लिया था। इसके बाद युवक की सूचना पर ग्रामीण इकठ्ठे हो गए। जहां ग्रामीणों ने मृत मोर के साथ गोविंदा को पकड़ लिया और फॉरेस्टकर्मियों के पहुचने तक खेत में ही बैठाए रखा। इसके बाद वनकर्मी मृत मोर और गोविंदा वाल्मीकि को पकड़कर अपने साथ ले गए। वन विभाग के अधिकारी उपवन क्षेत्रपाल शिवदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है कल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.