pub-7443694812611045 क्रिकेट प्रतिभाओं के खेल मैदान पर जबरन चला दिया टैक्टर प्लाऊ, ।। - Agnichakra

क्रिकेट प्रतिभाओं के खेल मैदान पर जबरन चला दिया टैक्टर प्लाऊ, ।।

 



पॉइंट 1 ,,,जाती सूचक गाली देकर भगा दिया युवाओ को, दबंग का अमानवीय चेहरा युवाओ के प्रति।।


पॉइंट 2,,,, करीब 30 से अधिक गुस्साए युवाओ ने रन्नौद थाना पहुच ,आवेदन देकर कार्यवाई की लगाई गुहार,।। 



बॉक्स :- मामला बिगड़ता देख आनन फानन में खेल मैदान को खोदने वाले दबंग ने ग्राउंड को सही करने में लगा दिया उधर कलेक्टर शिवपुरी ने युवाओ का ज्ञापन लेकर फोन पर ही एसडीएम कोलारस को अग्रिम कार्यवाइ के लिए आदेशित किया,,,।।




रन्नौद - शिवपुरी@ ,।।  कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले अकाझिरी ग्राम में आज उस वक्त बबाल मच गया जब अल सुबह युवा खिलाड़ी खेल मैदान पर क्रिकेट खेलने पहुचे जहाँ खेल मैदान के पास खेत के मेड़िया ने खेल प्रेमियों से खेत मे नुकसान होने की बात कही जब बात न बनी तो टेक्टर में प्लाऊ लगा कर खेल मैदान को खोद कर रख दिया, युवाओ की टोली आक्रोशित हो गई और लोडिंग बाहन में भर कर रन्नौद आ धमके जिसके बाद नारे बाजी करते हुए थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया जहाँ थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने मामले की पड़ताल हेतु खेल मैदान का जयजा लिया।।





प्राप्त जानकारी के अनुसार , आज सुबह रन्नौद थाना क्षेत्र से ख़बर आई कि ग्राम अकाझिरी में क्रिकेट खेल प्रेमियों की टीम मैच खेलने शासकीय ग्राउंड अकाझिरी पर पहुची जहां पर मौजूद हरिओम ओझा निवासी अकाझिरी ने रोका ओर बताया कि क्रिकेट मैच खेलते हो वॉल खेत मे जाने के बाद फसल को नुकसान होता है जिसके बाद विवाद बढ़ गया और गाली गलौच दे डाली, गुस्साए हरिओम ओझा ने टैक्टर चलबा कर ग्राउंड को खोद डाला दूसरी ओर गुस्साए युवाओ ने करीब 30 से 40 युवाओ ने रन्नौद थाना पहुच कर आवेदन देकर कार्यवाई की गुहार लगाई, ।।





बता दे कि क्रिकेट खिलाड़ियों का मामला शान्त होते ही खिलाड़ी घर को निकले कुछ समय बाद खेल प्रेमियों को ख़बर लगी कि नेता गिरी के कारण खेल मैदान खेत मे तब्दील हो जाएगा तो फिर होना क्या था मामला ओर तूल पकड़ा खेल प्रेमियों की टोली शिवपुरी पोलो ग्राउंड कलेक्ट्रेट के सामने पहुच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, प्रदर्शन देख जिला मुख्यालय की मीडिया टीम भी आ गई खेल मैदान पर टैक्टर चलाने वाले पर युवाओ ने कार्यवाई की मांग की गई , रविवार होने के चलते अधिकारियों ने मामले को अन सुना कर दिया तब कही जिलाधीश रावेंद्र कुमार चौधरी को खबर लगी तो आनन फानन में वह पहुचे ओर आवेदन लेकर प्रदर्शन खत्म कराया फोन पर ही कोलारस एसडीएम को अग्रिम कार्यवाई के लिए आदेशित किया तब कही जाकर खेल प्रेमियों में आशा की किरण जगी ओर देर रात्रि शिवपुरी से अपने घर ग्राम अकाझिरी वापस पहुचे।।





इनका कहना है, अशोक राजपूत तहसीलदार रन्नौद,।। हमे आज के घटना क्रम की जानकारी लग गई है सुबह टीम के साथ अकाझिरी गांव जाएंगे मामले की पड़ताल के बाद कार्यवाई करेंगे, टैक्टर जप्त भी करेंगे ।।




इनका कहना है ।। अरविंद चौहान थाना प्रभारी रन्नौद,।। आज खेल प्रेमियों के खेल मैदान पर प्लाऊ लगा कर जमीन को खोदने का मामला प्रकाश में आया था उसको समतल करा रहा है उक्त व्यक्ति द्वारा , बाकी किसान का कहना है उसकी फसल खराब होती है इस कारण से यह सब किया ,लेकिन खेल प्रेमियों के साथ ऐसा नहीं करना था,।।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.