कार्यवाई का ख़ौफ़ मिलावट खोरो में,।। मध्यप्रदेश शासन लिखी चार गाड़ी देख एकाएक ,किराना व मिष्ठान भंडार की दुकान दिन भर रही बन्द,।।
मोहम्माद फरहान काजी@रन्नौद,शिवपुरी,। जिले के रन्नौद नगर में आज सुबह किराना व्यापारी व बेकरी ,दूध डेरी मिष्ठान भंडार , हलवाई की दुकान की शटर एकाएक बन्द हो गई , जिले भर में खाद्य विभाग द्वारा मिलावट खोरो पर नकेल कसने के लिये कार्यवाइ की जा रही है इसी क्रम में आज रन्नौद में टीम आ धमकी लेकिन टीम को हाथ कुछ नहीं लगा, खबर मिलते ही नगर की एकाएक दुकान बंद हो गई थी,।।
जानकारी के अनुसार , आज नगर रन्नौद में किराना व्यापारी व अन्य दुकान वालो को ख़बर मिली थी कि जिला कलेक्टर रावेंद्र कुमार चौधरी ने मिलावट खोरो पर पर नकेल कसने के लिए जिला मुख्यालय की आधा दर्जन दुकानों के सेम्पल लिए है कई दुकान सील्ड भी की गई है इसी क्रम में टीम रन्नौद आने की सूचना मिली तो एकाएक दुकान बंद कर टीम को वापस लौटना के इन्तेजार में दिन भर मिलावट खोरो की दुकान नगर रन्नौद में बन्द रही, अब सबाल पैदा होता है कि आखिर खाद्य विभाग की टीम आई थी तो गई कहा मौका पाकर किसी न किसी की तो दुकान पर छापा मारती ,।।
अब ऐसे ही बैरंग लौटना टीम पर ही सबालिया निशान खड़े हो रहे है , जिला कलेक्टर रावेंद्र कुमार चौधरी ने टीम गठित कर मिलावट खोरो के सेम्पल लेने के सख्त निर्देश दिए थे जिससे आम जन की जान से खिलवाड़ करने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाइ हो सके, अब देखने वाली बात यह होगी कि अगली बार टीम आती है या नहीं या युही नगर में आम जन की जान से खिलवाड़ करने वाला मिलावटी मटेरियल की बखूबी बिक्री जारी रहेगी,।।
बता दे कि जिले भर में टीम किराना व्यापारी व अन्य दुकानों से एकाएक सेम्पल ले रही है तो कही अमानक सामग्री मिलने पर दुकान सील्ड करने में अपनी पीठ भी थपथपा रही है,। लेकिन नगर रन्नौद में जरूरत से ज्यादा मिलावट का काम बखूबी जारी है और जिम्मेदारों को समय रहते बड़ी कार्यवाई को अंजाम देना होगा जिससे मिलावट खोरो पर जिला कलेक्टर रावेंद्र कुमार चौधरी की ओर से जो अभियान की मुहिम छेड़ रखी है वह कामगार साबित हो सके,।।
कोई टिप्पणी नहीं