pub-7443694812611045 प्रेरणा लेनी की जरूरत ,,,,,रेल से खूबसूरत स्कूल, रेल के डिब्बों की वनत में पढ़ते हैं स्कूली छात्र, आम जन जमकर सेल्फी लेकर उठाते है लुत्फ,।। - Agnichakra

प्रेरणा लेनी की जरूरत ,,,,,रेल से खूबसूरत स्कूल, रेल के डिब्बों की वनत में पढ़ते हैं स्कूली छात्र, आम जन जमकर सेल्फी लेकर उठाते है लुत्फ,।।

 







स्क्रीन पर नजर आ रही यह तस्वीर न तो ट्रेन की है और न रेलवे स्टेशन की है, यह तस्वीरे हैं एक शासकीय स्कूल की जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.।




शिवपुरी@ :- जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना तहसील में एक शासकीय स्कूल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां स्कूल को ट्रेन का रूप देकर नया प्रयोग किया गया है. खनियाधाना तहसील में बनाए गए इस स्कूल को रेलगाड़ी की शक्ल में बनाया गया है जिसे दूर से देखने पर लगता है कि सचमुच में ट्रेन खड़ी हो और बच्चे जाकर उसमें पढाई कर रहे हों.।।




बच्चों के साथ बड़ों को भी भा रहा ये स्कूल
ट्रेन की तरह दिखने वाले इस स्कूल से न केवल बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बड़ी है बल्कि बड़े भी इसे देखकर सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारे इलाके में रेलवे स्टेशन और रेल सुविधा नहीं है लेकिन इस स्कूल को रेल की शक्ल में देखकर रेलवे स्टेशन और रेल के डिब्बे के साथ असली जैसी फीलिंग आ रही है. बता दें कि शिवपुरी जिले की खनियांधाना तहसील के माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में इस प्रयोग को किया गया है.।।

अन्य स्कूलों में भी होगा ऐसा प्रयोग

ट्रेन की तरह दिखने वाले स्कूल की जानकारी देते हुए बीआरसीसी संजय भदौरिया ने कहा है कि, 'इस समय हम सभी विद्यालयों में शिक्षा वसंतोत्सव मना रहे हैं. इसके तहत शिक्षा में नवाचार करके छात्र उपस्थिति के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार किए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं. हम एक टीम को गठित कर जल्द ही ऐसे कई विद्यालय चिन्हित कर उन्हें भी नए प्रयोग करके प्रोत्साहित करेंगे.' प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस पेंटिंग की वजह से न केवल बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा हुई है बल्कि बच्चे बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.।।



 शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि इस थीम को जिस तरह से सराहना मिली है, उसे देखते कुछ और स्कूलों को चिन्हित कर अलग-अलग थीमों पर वहां सौंदर्यीकरण होगा. इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह पैदा किया जा सकेगा और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा सकेगी



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.