डर्टी टच :- महिला ,चूल्हे पर हाथ ताप रही थी,आरोपी आया और छेड़छाड़ कर भाग गया, केस दर्ज।।
मोहम्माद फरहान काजी@ रन्नौद , शिवपुरी, रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव से ख़बर निकल कर सामने आई है जहाँ देर रात्रि महिला अपने घर के कामकाज से फ्री होकर ,चूल्हे के पास हाथ ताप ने बैठ गई थी ,घर में महिला को अकेला पाकर केदार लोधी आया और पीछे से पकड़ लिया और छाती दवाने लगा महिला चिल्लाने लगी तभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार :- 37 वर्षीय आदिवासी महिला अपने पति रिंकू लोधी निवासी अकाझिरी के रन्नौद थाना पहुची जहां महिला ने अपने साथ हुए घटना क्रम की आपबीती बताई जहाँ महिला एएसआई ने मामले को गम्भीरता से समझते हुए आवेदन लिया उसके कुछ समय बाद मामले की पड़ताल की गई तब कही से इनपुट प्राप्त होने के बाद महिला की फरियाद पर आरोपी केदार लोधी 25 बर्ष निवासी अकाझिरी के खिलाफ छेड़छाड़ व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वही आरोपी को पकड़ने टीम गांव में भेज दी गई जहाँ आरोपी फरार हो गया,।।
इनका कहना है, अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद , अभी देर रात्रि के समय एक महिला ने अपने पति के साथ थाना आकर आवेदन दिया है बताया गया कि चूल्हे पर हाथ ताप रही थी और आरोपी ने छेड़छाड़ कर दी ,हमने महिला एएसआई को बुला कर , कार्यवाई कर ली है आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।।
कोई टिप्पणी नहीं