अचानक घर से चले गए विधुत विभाग के हेल्पर कालीचरण राठौर परिजनों का बुरा हाल, गुमशुदी दर्ज,।।
पिछले पांच दिन से , तलाशी जारी,कोई सुराग नही, परिवारजन ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार।।
रन्नौद - शिवपुरी ,। जिले के रन्नौद नगर से पांच रोज पूर्व 55 वर्षीय व्यक्ति काली चरण राठौर घर से लापता हो गए है। परिजनों ने गुमसुदगी की शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है। लापता 55 वर्षीय कालीचरण राठौर बिजली विभाग में आउटसोर्स लाइनमैन के पद पर पदस्थ था लेकिन चार माह पहले ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।
जानकारी के अनुसार , काली चरण राठौर के भतीजे उदय राठौर ने बताया कि 11 मार्च को उसके चाचा घर से दोपहर करीब 12 बजे कही निकल गए थे। इसके बाद वह अभी तक बापस नहीं लौटे है । उनकी रिश्तेदारी सहित हर जगह तलाश करने में परिजन लगे हुए हैं लेकिन आज पांच दिन गुजर जाने के बाद भी चाचा कालीचरण राठौर का कोई सुराग नहीं लग सका है।।
कोई टिप्पणी नहीं