pub-7443694812611045 कार्यवाई ,। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नशे की काली फसल पर पुलिस ने की छापा मार कार्यवाई,। आरोपी पुलिस गिरफ्त में।। - Agnichakra

कार्यवाई ,। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नशे की काली फसल पर पुलिस ने की छापा मार कार्यवाई,। आरोपी पुलिस गिरफ्त में।।

 




रन्नौद - शिवपुरी । जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रन्नौद पुलिस ने मुखविर की सूचना पर से गांजे की खेती पर बड़ी कार्यवाई करते हुए सफलता प्राप्त कि है। बता दे कि रन्नौद पुलिस को एक खेत मे गांजे के पेड़ों की खेती ​लहराते हुए मिली है। जिसे पुलिस ने जप्त कर उक्त  गांजा के पेड़ों को रन्नौद थाना लाए जहाँ उक्त पेड़ो की तोल की गई तो 8 किलों 500 ग्राम बजन अंकित हुआ। रन्नौद पुलिस द्वारा गांजे की कीमत 52 हजार रूपए बताई गई है।



जानकारी के अनुसार ,लोकसभा चुनाव सही ढंग से हो एवं अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके इसी के चलते शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा पदभार ग्रहण करते ही जिले भर के थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर कार्यवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं उक्त आदेश का पालन करते हुए रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने आज की क्राइम मीटिंग में नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के सामने गांजे की फसल पर कार्यवाई कर पीठ थपथपाने का कार्य किया है जिसकी चर्चा जोरों पर रही,।।




शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने चार्ज संभालते ही रन्नौद पुलिस में मानो की एक नई किरण जगी हो,। बता दे कि आज पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए जिले भर के थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग रखी गई थी मीटिंग शूरू होने से पहले ही रन्नौद थाना पुलिस की प्रशंसा होने लगी नवागत पुलिस अधीक्षक के सामने अवैध गांजे की फसल की कार्यवाही सहरानीय रही।।




उक्त कार्यवाही मे मौजूद अरविन्द सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद , एएसआई ब्रजमोहन सैलर , प्रधान आरक्षक ऊधम सिंह भिलाला , आरक्षक मंजीत मलिक , वकील गुर्जर ,गौरीश ओझा , दीपक तोमर की सराहनीय भूमिका रही है


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.