अवैध शराब के साथ ,तस्कर पुलिस गिरफ्त में, बीस पेटी शराब एवं मार्शल जीप जप्त , आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाई,।।
मोहम्माद फरहान काजी@ रन्नौद,- शिवपुरी :- जिले के रन्नौद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से अवैध शराब के जखीरे पर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है , बता दे कि पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया को एक सूचना प्राप्त हुई कि रन्नौद थाना क्षेत्र से होते हुए अवैध शराब गांव गांव खपाने रन्नौद थाना क्षेत्र से होते हुए निकलेगी, सूचना पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान को सख्ती से चेकिंग पॉइंट लगा कर हर आने जाने वाली फ़ॉर व्हीहलर गाड़ी की जांच पड़ताल के दिशा निर्देश दिए, उक्त आदेश का पालन करते हुए रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने टीम बना कर मुखबिर द्वारा बताए हुए मथना रोड स्थान पर चेकिंग पॉइंट लगा कर चेकिंग शुरू की तो एक मार्शल जीप आती हुई देखी गई जब जीप को रोक कर पड़ताल की गई तो उक्त जीप में शराब होना पाई गई जब मार्शल जीप चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह कागजत न बता सका साथ ही एक आरोपी मौका पा कर फरार हो गया, रन्नौद पुलिस ने मार्शल जीप जप्त कर रन्नौद थाना लाए जहाँ आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाई की गई,।।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन पर रन्नौद थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्कर पर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है , थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि गांव गांव में अवैध शराब सप्लाई करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर से बरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर चेकिंग पॉइंट लगाया जहां एक मार्शल जीप आती हुई दिखाई दी गई गाड़ी रोक कर पड़ताल की गई तो उक्त जीप में दो युवक बैठे थे जहां जीप में झांक कर देखा तो शराब होना पाई जब उक्त युवकों से शराब के कागजात मांगे तो न बता सके ओर एक आरोपी गोपाल लोधी मौका पाकर भाग निकला वही दूसरे आरोपी ड्राइबर रामबाबू पुत्र ग्यारसी परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम बघारी थाना मायापुर को 20 पेटी अवैध शराब व मार्शल जीप के साथ पकड़ कर थाना रन्नौद लाये आरोपी रामबाबू परिहार व गोपाल लोधी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है।।
कोई टिप्पणी नहीं