pub-7443694812611045 MPNews , 240 दिन की मासूम लाडो माँ की निदंनीय लापरवाही से ,मायापुर थाना क्षेत्र के कुएं में जा गिरी,शोक की खबर बदली खुशी में,। - Agnichakra

MPNews , 240 दिन की मासूम लाडो माँ की निदंनीय लापरवाही से ,मायापुर थाना क्षेत्र के कुएं में जा गिरी,शोक की खबर बदली खुशी में,।

 




रन्नौद - शिवपुरी ,। जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत रविवार को मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुरा में उस समय सही चरितार्थ होती नजर आई जब आठ माह की एक दूधमुंही बच्ची कुएं में गिर कर पानी में डूब गई। बच्ची को उसके पिता ने कुएं में कुंदकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। पानी में डूबने से बच्ची का सिर कुंए में लटकी पानी की मोटर से टकार कर फट गया, लेकिन इसके बाबजूद फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य बनी हुई है। डाक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं।




जानकारी के अनुसार मोतीपुरा निवासी छतर सिंह लोधी की आठ माह की बेटी नम्रता रविवार की दोपहर अपने घर के पास खेल रही थी। खेलते- खेलते वह कुएं में गिर गई। कुएं में गिरने समय वह पहले कुएं में टंगी पानी की मोटर पर गिरी जिससे उसका सिर फट गया, इसके बाद वह 20 फीट गहरे कुएं में भरे पानी में डूब गई। नम्रता को कुएं में गिरता देख उसकी बड़ी बहन दौड़ते हुए अपनी मां रामकुमारी लोधी को बताया कि अपनी छोटी बहन कुएं में गिर गई है। इस पर रामकुमारी, उसका पति छतर सिंह दौड़कर कुएं के पास आये कुछ समय बाद अचानक नम्रता पानी के ऊपर उछल कर आई तो छतर सिंह बिना समय गवाएं पानी में कुंद गया और नम्रता को पड़ोसियों की मदद से कुएं के बाहर निकाला गया। नम्रता को कुएं के बाहर निकालने के बाद उसके पेट से पानी निकालकर उसे पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। देर शाम नम्रता की स्थिति को देखते हुए उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.