शासन प्रशासन के सामने चुनोती देता अवैध रेता एवं गिट्टी का भंडार, ऐसा नहीं कि जिम्मेदार को उक्त अवैध फड़ो की जानकारी न हो ,।।
पॉइंट 1,, जानकर भी अंजान बने बैठा है अमला,। अमानक सामग्री की भरमार नगर रन्नौद में,।।
पॉइंट 2,,,, शिकायत के 15 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई।
पॉइंट 3,,,, पूर्व में भी लिखित आवेदन दिया जा चुका है जिसके बाद भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे है।।
पॉइंट 4,,,,।। रोड के नजदीक पड़े मेटेरियल से बना रहता है खतरा, हादसे को बेजा दे रहे न्यौता , जिम्मेदार की नींद हादसे के बाद खुलेगी
पॉइंट 5,,,,। नगर के प्रतिष्ठानों पर कब होगी कार्यवाइ , कुछ समय चला दुकान बंद चालू का सिलसिला , बेख़ौफ़ हुए कारोबारी , रन्नौद में कब कसेगा शिंकजा सबालिया निशान,।।
मोहम्माद फरहान काजी रन्नौद :- जिले की नगर परिषद रन्नौद में इनदिनों गिट्टी, रेता एवं एमसेंड के अवैध फड़ खुलेआम संचालित किए जा रहे हैं। जहां एक ओर शासन को खनिज रॉयल्टी के रूप में प्राप्त होने वाले राजस्व की हानि हो रही है, तो वही जिले के रन्नौद नगर में नियमों को ताक पर रखकर अवैध गिट्टी एमसेंड एवं रेत के फडों का संचालन किया जा रहा है, इतना ही नहीं अधिकारी इन फड़ों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे है। जिसके चलते नगर के आस-पास अवैध रेत व गिट्टी एमसेंड का व्यापार बढ़ता जा रहा है। रन्नौद नगर के प्रमुख मार्ग पर अवैध फड़ों का संचालन हो रहा है।
फड़ों के संचालन से बढ़ रहा है अवैध उत्खनन :- नगर में संचालित रेत व गिट्टी के फड़ों से अवैध उत्खनन का कारोबार बढ़ रहा जिसके चलते ये व्यापारी रात के समय रेत एमसेंड की गाडी खाली करवा लेते है पिछोर के नया खेड़ा पर एमसेंट के प्लांट लगे हुए है जिसकी दूरी करीब 50 किलोमीटर है एक राल्टी पर 2 से 3 चक्कर लगाते है इसमें पिछोर ,मायापुर और रन्नौद थाने क्रॉस कर परिवहन चल रहा है चल रहा है टेक्टर ट्राली के माध्यम से रेत खनियाधाना की जेरा खदान से भरकर लाते है सुबह 5 बजे तक नगर मै खाली करके चले जाते है और बह ट्रेक्टर थाने के सामने से गुजरते है नगर के आस-पास पचावली , सिंध नदी से इन दिनो भारी मात्रता मै रेत की सप्लाई हो रही है बूढाखेडा गांव मै मुरम भारी मात्रा मै पाई जाती है जिसका जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
ये हैं फड़ संचालन करने के नियम : नगर में यदि कोई किसी भी प्रकार का फड़ संचालन करता है तो उसे विधिवत स्टॉक रजिस्टर क्रय विक्रय करने के लिए खनिज विभाग से फड़ संचालन करने की स्वीकृति लेना होती है लेकिन नगर में संचालित फड़ों का संचालन करने वाले किसी ने भी फड़ संचालन के नियमों को पूरा नहीं किया है।
इनका कहना है.रन्नौद में चल रहे है रेत, और गिट्टी के फडो पर बहुत जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी- प्रमोद शर्मा जिला खनिज विभाग अधिकारी शिवपुरी।
इनका कहना है .लिखित शिकायत मुझे प्राप्त हो चुकी है मैं माइनिंग अधिकारी को दो बार कॉल कर लिया मेरा संपर्क नहीं हो पाया है हम लोग मिलकर बहुत जल्द रन्नौद के अवैध रेत गिट्टी एमसेंड के फडो पर कार्रवाई करेंगे-अशोक राजपूर तहसीलदार रन्नौद।
कोई टिप्पणी नहीं