pub-7443694812611045 दुःखद घटना - बकरियों को चारा तोड़ने पेड़ पर चढ़ा युवक, लगा करंट , 25 बर्षीय युवक की जिला अस्पताल में मौत,। - Agnichakra

दुःखद घटना - बकरियों को चारा तोड़ने पेड़ पर चढ़ा युवक, लगा करंट , 25 बर्षीय युवक की जिला अस्पताल में मौत,।

 




मृतक यूनुस अपने पीछे 16 महीने का मासूम बालक कालू खान को छोड़ गया है , परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी 6 महीने बाद एक बच्चे को जन्म देने वाली है,।


मृतक की शादी 4 साल पहले हुई थी ,मृतक के परिवार में माँ बाप एवं 2 भाई मौजूद है।।


रन्नौद - शिवपुरी :-  जिले रन्नौद थाना के अंतर्गत अकाझिरी गांव में बकरियों को पेड़ से पत्ती तोड़ते वक्त 25 बर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। करंट लगने के बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने युवक के मौत की पुस्टि कर दी। आज शुक्रवार को जिला चिकित्सालय की पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 


जानकारी के मुताबिक़ अकाझिरी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय यूनुस खान पुत्र युसुब अली खान अपनी बकरियों के लिए पेड़ से पत्ती तोड़ रहा था। इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। यूनुस को बेहोशी के हाल में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद यूनुस को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पुलिस ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.