60 हजार की दुधारू भैंस की करंट लगने से मौत, पीड़ित ने राहत राशि की लगाई गुहार,।।
रन्नौद - शिवपुरी । रन्नौद थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में नलजल योजना के तहत बोरवैल की मोटरों के लिए बिछाए गए बिजली के तारों की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीण को 60 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। ।
बता दे इससे पहले भी इस गांव में इन्हीं बिजली के तारों की चपेट में आने से अन्य मवेशियों की मौत हो चुकी है। विजयपुरा गांव के रहने बाले वीरेन्द्र लोधी ने बताया कि गांव में नल जल योजना के तहत पानी की मोटरों को चलाने के लिए बिजली के तारों को खुला छोड़कर रखा गया है। शुक्रवार को भी इन्हीं बिजली के तारों की चपेट में आने से उसकी एक भैंस की मौत हो गई।।
ग्रामीण वीरेन्द्र लोधी ने बताया कि दो महीने पहले भी उसके दो भैसों के पड़ों की मौत इन्हीं खुले पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने से हो गई।
अब तक उसे डेढ़ लाख रूपये का नुकसान हो चुका है। वीरेन्द्र लोधी का कहना है कि आगामी समय में इन खुले पड़े बिजली के तारों की चपेट में आने से और भी बड़ी जनहानि हो सकती हैं। उसने इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं