pub-7443694812611045 BIG,चोरी की बारदात, ,,,,अमोला थाना पुलिस के लिए शर्मनाक ख़बर, थाना परिसर से डंपर चोरी, थानेदार मलते रह गए हाथ,। - Agnichakra

BIG,चोरी की बारदात, ,,,,अमोला थाना पुलिस के लिए शर्मनाक ख़बर, थाना परिसर से डंपर चोरी, थानेदार मलते रह गए हाथ,।

                                          



राजस्व टीम ने पकड़ा था ,डंपर, डंपर चोरी की इतनी गुस्ताखी की बना चर्चा का बिषय,,,,,।।




अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का उदासीन रवैया या यू कहे अमोला पुलिस का उदासीन रवैया जांच का बिषय तो बनता है आखिर डंपर चोरी हुआ तो कैसे हुआ,बो भी पुलिस अभिरक्षा से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ जी को यू टर्न लेने की जरूरत है,,,,,,।।



दिन के उजाले में , पुलिस कस्टडी से , अवैध रेत का डंपर चोरी होना, बेजा चर्चा का बाजार गर्म करें बैठा है,।।



आज डंपर चोरी हुआ कल को, दस्ताबेज या अन्य सामग्री जाने से बिल्कुल परहेज नही किया जा सकता है,।।


थानेदार की थानेदारी पर भी , सबलिया निशान.........??



2020 में एक आत्महत्या कांड की गुत्थी में उलझ गए थे, अमित चतुर्वेदी , पूर्व शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल जी ने कार्यवाई कर अमोला थाने से हटा दिया था,।। 




 अमोला थाना से इतना लगाव कि, फिर से अमोला थाने की कमान संभाले बैठे मानो की पूरी दाल ही काली हो............??



फ़रहान काजी शिवपुरी@ --/ जिले के अमोला थाना परिसर से पुलिस की बर्दी को शर्मसार करने वाली ख़बर निकल कर सामने आई है, जहाँ शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को भी अन्य क्षेत्र में शर्म सी महसूस कर रहे होंगे, साथ ही अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी के कान में जर्रा बराबर भी जुन्ह नहीं रेंगी होगी,।। वह मामला इस प्रकार है कि राजस्व अमले के पटवारी ने एक एमसेट रेत से भरे डंपर को जब्त किया गया था, उक्त डंपर से अवैध रेत भर कर ओने पौने दामों में कही परिवाहन करने जा रहा था जिसे जप्त कर अमोला थाना पुलिस के सुपुर्दगी में दे दिया था , जिसके बाद से माफियाओं व अज्ञात लोगो में यही कुछ घटना को अंजाम देने की फिराक में थे , जिसके कारण यह पुलिस के नाक के नीचे यह घटना घटित हुई,।।






बता दे कि रेत से भरे डंपर को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गाए । जैसे ही पुलिसकर्मी को डंपर चोरी की भनक लगी तो उक्त पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में डंपर पकड़ने निकल पड़े , कुछ किलोमीटर दूरी पर डंपर जाता मिला उक्त डंपर का पीछा किया तो डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से डंपर चलाते हुए उक्त चोरी किए गए डंपर को पलटा दिया और मौके से भागने में कामयाब हो गया या यू कहे भगा दिया हो सायद । हालांकि उक्त घटना क्रम में अमोला पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।




बॉक्स ,।। अमोला पुलिस ने अन्य मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, करैरा क्षेत्र की खदान से रेत लेकर डंपर क्रमांक....MP07HB5867.. आ रहा था, जिसे करैरा के पटवारी ने जांच के उपरांत डंपर चालक से रेत के कागजात मांगे वह न बता सका जिस पर अवैध रेत मानते हुए रेत के डंपर को जप्त कर , पुलिस अभिरक्षा अमोला में डंपर रखबा दिया , जिसकी चाबी भी पुलिस को सौप दी गई थी, अब सबाल यह भी पैदा होता है कि जब पुलिस के पास सुपुर्दगी में थी, कैसे चाबी पहुची ओर कैसे डंपर थाना परिसर से रफूचक्कर हुआ , डंपर चोरी कांड में किसका हाथ है , बेसे दिन के उजाले में यह कांड बहुत कुछ दर्शाता है,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.