pub-7443694812611045 4 जुलाई को रन्नौद में होगा कब्बाली का शानदार आयोजन, भरेगा मेला,। - Agnichakra

4 जुलाई को रन्नौद में होगा कब्बाली का शानदार आयोजन, भरेगा मेला,।

 






हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब के पवित्र स्थान पर 47वां उर्स मुबारक , देश के जाने माने कब्बाल शरीफ परवाज व गुलनाज देंगे प्रोग्राम 




हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक बाबा के मेले में लाखो की संख्या में आएंगे श्रद्धालु,।।



बाद नमाज जोहर , शाही जमा मस्जिद से हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार पर निकलेगी चादर चढ़ने के लिए,।।




मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,-/  शिवपुरी,।  जिले के कोलारस अनुविभाग के नगर रन्नौद में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार पर उर्स एवं मेले का आयोजन 4 जुलाई गुरुवार को होने जा रहा है जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु का आगमन होता है , साथ ही उर्स में इस बर्ष पुरुष कब्बाल शरीफ परवाज एवं महिला कब्बालन गुलनाज वारसी , प्रोग्राम देने वाले सदस्य शिरकत करेंगे,।



जानकारी के अनुसार , 4 जुलाई 2024 को नगर रन्नौद में हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब के पवित्र स्थान पर 47वां उर्स व मेला का आयोजन होगा, सर्व प्रथम सुबह से ही पवित्र स्थान पर हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार पर प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला जारी होगा ,जिसके उपरांत बाद नमाज जोहर शाही जमा मस्जिद से चादर पोशी के लिए उठाई जाएगी,।।



बता दे कि जहां मुख्य मार्गो से होते हूए पहले हजरत शेख हसन साहब की मजार पर शाही चादर चढ़ाई जाएगी जिसके बाद हजरत हाजी वली साहब की मजार पर चादर चढ़ेगी, देर रात्रि 8 बजे के बाद कब्बाली के मंच का जोर शोर शुरू होगा,जिसमे देश के मशहूर कब्बाल एवं कब्बालन का शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा जिसे सुनने मंच के आजु बाजू लोगो का जमाबड़ा लगा रहेगा ,।। 



बता दे की उर्स व मेले के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस के विधायक महेंद्र सिंह यादव व शिवपुरी विधायक देवेंद्र कुमार जैन , पिछोर विधायक प्रीतम लोधी,भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी जमुना प्रसाद कुशवाह, नरेंद्र सिंह सिकरवार बन्टी भैया, सुरेंद्र प्रताप सिंह चौधरी डब्बू अंकल,योगेंद्र रघुबंशी, अनुराग भार्गव ,सिंधिया निष्ठ विपिन शर्मा,जाकिर खान , तमाम हस्तियां मौजूद रहेंगी,।




रन्नौद मेला व उर्स कमेटी के अध्यक्ष , नरेंद्र सिंह सिकरवार बन्टी भैया ने बताया है कि, 4 जुलाई को रन्नौद में स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब के पवित्र स्थान पर कब्बाली का आयोजन होगा देश के जाने माने कब्बाल अपनी शानदार गजलों व देश भक्ति गीत में सम्मा बंधेगा, लोगो से अपील है मेले व उर्स का भरपूर आनंद ले एंव आयोजन को सफल बनायें, शांति के साथ आयोजन हो यह बी अपील है,।।



कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष , रमजान पठान ने बताया है कि, 4 जुलाई को हाजी वली बाबा व शेख हसन साहब के स्थान पर 47 वां उर्स भरने जा रहा है जिसमे मशहूर कब्बाल शरीफ परवाज अपनी फनकार से लोगो को एकत्र करे रखेगे, कब्बाली से पहले बाद नमाज जोहर शाही जमा मस्जिद रन्नौद से चादर चढ़ने जयगी, जिसके बाद से लोगो का आना जाना लगा रहेगा, कमेटी के लोगो से भी अपील है , मेला व उर्स शांति के साथ सम्पन कराए ,।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.