हप्ते में दो दिन बट रहा मध्यान्ह भोजन , बच्चो के हक पर सरेआम डांका, जिम्मेदार मोन,।।
पॉइंट नम्बर 1 - स्कूली बच्चो के निवालो पर समूह माफियाओं की कड़ी नजर, हर रोज क्षेत्र में डाकरा जा रहा है , बच्चों का भोजन,।।
पॉइंट नम्बर 2 - अधिकांश स्कूलो का हाल बेहाल जिम्मेदारों की टोली , हिस्से तक सीमित,।
पॉइंट नम्बर 3 - भाजपा की सरकार में, गरीब बच्चो के हक पर डांका डालने वालो पर बड़ा अभयदान,।।
पॉइंट नम्बर 4 - हप्ते में केवल दो दिन खाना बो भी घटिया क्वालटी का वह भोजन, जिसे समूह माफिया के घर के जानवर भी न खाते होंगे,।।
पॉइंट नम्बर 5 - माँ पीताम्बरा स्व सहायता समूह सिंघराई अध्यक्ष के पति बोले, पानी बर्ष रहा था, इस लिए नहीं बनाया खाना बेहूदा बयान,,।।
पॉइंट नम्बर 6 - जिस दिन बच्चो को मध्यान्ह भोजन देना नहीं होता है तो समूह के लोग बना हुआ ख़ाना खुद खा कर बच्चो के नसीब को मारते है समूह के जिम्मेदार वीडियो वायरल ,।।
मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद, - शिवपुरी ,। जिले के रन्नौद तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंघराई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं के हक का भोजन पर समूह माफिया हावी है वह इन दिनों बच्चो को मिलने वाले खाने से वंचित रख रहे है , इतना ही नहीं जब मन होता है तो उक्त समूह के माफिया हप्ते में दो दिन गुणवत्ताहीन खाना बना कर पहुचा देते है बच्चो के द्वारा विरोध किया जाता है तो उनको समूह के कर्ता धर्ताओ द्वारा डराया धमकाया जाता है, हर दिन खाने में गड़बड़ी देख बच्चो ने वीडियो बनबा कर सोशल मीडिया पर प्रकाशित करबा कर हक पर डाका डालने वालो पर कर कार्यवाई की मांग की गई है तथा सही खाना मिले जिससे स्वास्थ्य भी ठीक रहे,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संकुल केंद्र रन्नौद के सिंघराई स्कूल में शासन ने मिलने वाला भोजन इन दिनों बच्चो को नसीब नही हो रहा है जिसके चलते बच्चो में अब भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है , ताजा तस्बीर वीडियो में देखी गई है जहां बच्चो के लंच टाइम होने के बाद बच्चो को मिलने वाला भोजन बच्चो तक नहीं पहुचा तो गांव के लोगो की मदद से वीडियो जारी करबा कर खाना न मिलने की शिकायत स्कूली बच्चो ने की है,।।
आपको बता दे कि , भाजपा की सरकार जहाँ जहाँ पर काबिज है वहां के स्कूली बच्चो को हर तरह से शासन की योजना का लाभ मिले यह सब कसीदे कसे जा रहे है,। लेकिन वह सब बादे महज कागजो तक सीमित नजर आ रहे है, ।।
जिसका उदाहरण जनपद बदरवास की ग्राम सिंघराई में सारे दावों की पोल खुलती नजर आ रही है, अब गोर करने वाली बात यह होगी की बच्चो के हक पर डांका डालने वालो पर क्या एक्शन लेते है जिम्मेदार देखना बक़ाई दिलचस्व होगा,।
इनका कहना है, पहलवान सिंह हेडमास्टर सिंघराई स्कूल,। बड़ी कष्ट दायक बात है, जहाँ सरकार स्कूली बच्चो को हर सुविधा देना चाहती है, लेकिन समूह के अध्यक्ष, बच्चो को समय पर खाना नहीं दे रहे है , हमने कई बार बोल दिया ,।।
इनका कहना ,।। दानवीर सिंह यादव सिंघराई , पिछले लंबे समय से स्कूल के छात्र छात्राओं , को मीनू अनुसार खाने की बात तो छोड़ो स्कूल में गुणवत्ताहीन खाना बच्चो को दिया जा रहा है , इतना ही नहीं जबसे स्कूल खुले है तब से मात्र हप्ते में दो बार खाना मिल रहा है , उसमे कच्ची रोटी, ओर सब्जी में केवल पानी दिखता है, बच्चो के हक पर जमकर डांका डाला जा रहा है बच्चो के हक का सही भोजन मिलना चाहिए ,।।
इनका कहना है, पंकज कुमार सोनी , संकुल प्राचार्य रन्नौद, । आपके द्वारा स्कूली बच्चो को हप्ते में दो दिन खाना मिलने की बात बताई है हम जांच करा लेते , आगे कार्यवाई भी करेंगे, वीडियो में समूह के अध्यक्ष पति मनोज गिरी बोल रहे है बारिश के कारण खाना नही बनाया बेहद निंदनीय बात है , ।।
इनका कहना है, अंगत सिंह तौमर बीआरसी बदरवास ,। बच्चो को हप्ते में दो दिन खाना मिल रहा है इस मामले में नोटिस जारी करते हैं, जिस वीडियो में अध्यक्ष के पति खाना न बनाने की बात स्वीकार रहे है, वह वीडियो हमे भेज दीजिए फिर कार्यवाई पक्की है,।।
इनका कहना है , वायरल वीडियो में मनोज गिरी माँ पीताम्बरा स्व सहायता समूह अध्यक्ष के पति, बोले पानी बर्ष रहा था इस कारण से खाना नही बनाया है , स्कूल में चार बच्चे आये थे, ।।
इनका कहना है , रिंकू यादव अतिथि शिक्षक, हाँ यह बात सही है कभी कभी खाना मिलता है,हेडमास्टर सर ने भी कई बार बोल दिया खाना रोज बनाओ ओर अच्छा बनाओ लेकिन समूह वाले किसी की नहीं सुन रहे है।।
कोई टिप्पणी नहीं