pub-7443694812611045 MP के स्कूल में , शिक्षक ने बच्चो की पढ़ाई से पहले गोवंश का गोबर व पेशाब फिकबया ,। वीडियो वायरल ,। नोटिस जारी - Agnichakra

MP के स्कूल में , शिक्षक ने बच्चो की पढ़ाई से पहले गोवंश का गोबर व पेशाब फिकबया ,। वीडियो वायरल ,। नोटिस जारी

 





ग्रामीणों की माने तो , वह शिक्षक हर बक्त लापरवाही कर आरोपों में घिरे रहने के बाद जिम्मेदार नहीं करते है ठोस कार्यवाई,।।



वेतन सफाई कर्मचारी को मिले, स्कूली बच्चो से सफाई कराए मास्टर, जिम्मेदार नींद में,।।



हर दिन समय से पहले स्कूल बन्द करने के आदि शिक्षक पर कब गिरेगी गाज बड़ा सबाल शिक्षा विभाग के उन जिम्मेदारों से जो हर समय कमीशन लेकर बचाते आ रहे है,।।




(बिशेष अंक में  कृत्य दर कृत्य करने वाले शिक्षक की काली कारगुजारी जरूर पड़े,)


मोहम्मद फ़रहान काजी रन्नौद, - शिवपुरी - विकास खण्ड बदरवास के अंतर्गत आने वाला माडा स्कूल हर समय आम जन की चर्चा में रहने वाला आज फिर चर्चा में आया है यह जब सामने आया जब पूरा देश आजादी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मना रहा था, उसी समय रन्नौद के माडा स्कूल से वीडियो वायरल हुआ जिसमें बताया गया की , स्कूली बच्चो से गायों का गोबर व पेशाब की साफ सफाई करबाई जा रही थी इतना सब देख किसी जागरूक व्यक्ति से रहा नहीं गया और मास्टर साहब की काली करतूत अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर ली , ओर उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिससे शिक्षा के मंदिर में पड़ने नए छात्र छत्राओ से इस तरह का कृत्य कराया जो कि बेहद चोकाने वाली तस्वीर है, यह वीडियो को आजादी के 78 वे स्वतंत्रता दिवस का बताया गया है हालांकि यह वीडियो कब का है कब का नहीं यह अलग बिषय है , बिषय यह कि बच्चो को शिक्षा प्रदान करने की बजाय यह सब कहा तक उचित है,।।





प्राप्त जानकारी के अनुसार , रन्नौद संकुल केंद्र के अंर्तगत आने वाला माध्यमिक विद्यालय माडा स्कूल के शिक्षा के मंदिर में शिक्षा प्राप्त की जगह बच्चो से शिक्षक बद्रीपाल द्वारा गोबर व पेशाब की साफ सफाई कराई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया जिसकी जमकर निंदा हो रही है ऐसे शिक्षक को शिक्षा विभाग में रहने की कतई जरूरत नहीं है, ।।





आपको ज्ञात कर दे कि उक्त स्कूल में पदस्थ शिक्षक को करीब 10 साल हो चुके है वह अपने रोव के कारण किसी की नहीं सुनता है एक तरह से माना जाय वह शिक्षक अधिकतर सब पर हावी है,गांव वालों के अनुसार बद्रीपाल शिक्षक माडा के पास के गांव का है, वह इतना पास होते हुए भी समय से पहले हर दिन स्कूल बन्द कर घर भाग जाता है कोई जांच अधिकारी फोन करता है तो कहता है हम स्कूल पर मौजूद है ,या फिर शासकीय काम का बहाना बना कर मामले पर पर्दा डालता है, मीडिया ने उक्त शिक्षक के बारे में कई बार समाचार प्रकाशित किए की माडा स्कूल हर दिन समय से पहले बन्द होता है , जिसके बाद भी उक्त शिक्षक माडा स्कूल पर ठाट से जमे हुए है, अब गोर करने वाली बात यह होगी के आजादी पर्व में शिक्षक स्कूली बच्चो से गोबर व पेशाब की सफाई करा रहा है , कहा तक उचित है , इस बार जिम्मेदार का क्या रुख होता कार्यवाई के प्रति बक़ाई देखना दिलचस्व होगा,।।








इनका कहना है, पंकज सोनी संकुल प्रचार्य रन्नौद,  शिक्षक बद्रीपाल को इस तरह के कृत्य नही करना चाहिए था, हम जांच करके प्रतिवेदन बना कर बरिष्ठ अधिकारियों को भेजेंगे अग्रिम कार्यवाई के लिए, ।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.