pub-7443694812611045 MP के रन्नौद में पटवारी पदस्थ नहीं, कलेक्टर ने बिना पुख्ता सबूत के कर दिया सस्पेंड,,,,,दो पत्र वायरल - Agnichakra

MP के रन्नौद में पटवारी पदस्थ नहीं, कलेक्टर ने बिना पुख्ता सबूत के कर दिया सस्पेंड,,,,,दो पत्र वायरल

 




1 अगस्त 2024 को एसडीएम कोलारस ने, तहसीलदार रन्नौद के प्रतिवेदन के बाद, तबादला कर दिया ,।।




शासन के दस्तावेज में रन्नौद में पटवारी पदस्थ नहीं, कार्यवाई कर खुद उलझे जिम्मेदार ,।।



14 - 8 - 2024 पत्र जारी कर, पेंच हुआ उल्टा, जिम्मेदारों के फोन उठना बन्द,।।




बॉक्स :- राजस्व विभाग के ख़ास सूत्रों की माने तो , किसी भी पटवारी का तबादला होता है तो ,नायब तहसीलदार या तहसीलदार पटवारी से चार्ज लेने हेतु, कागजी कार्यवाई करते हुए पत्र जारी करते है की इतने दिवस में चार्ज देने की कृपा करें अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाई की जावेगी, लेकिन ऐसा न करते हुए , राजस्व अमले ने साथ गांठ कर पटवारी को सस्पेंड करा दिया, जो कि सबलिया निशान खड़े कर रहा है,।।



बिशेष कब्रेज 
मोहम्माद फ़रहान काजी रन्नौद , - शिवपुरी ,।  जिले के रन्नौद तहसील अंतर्गत एक पटवारी पर ऐसी कार्यवाई हुई है जो कि बेहद चर्चा का अहम बिषय है बनी हुई है, ख़बर यह कि, रन्नौद तहसीलदार अशोक राजपूत द्वारा अपने प्रतिवेदन क्रमांक 208 / 2024 में कोलारस एसडीएम को पत्र लिखा, जिसके बाद कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने पटवारी लालाराम आदिवासी को रन्नौद हल्का नम्बर 120 से हटा कर सुनाज हल्का 102 एवं टीलाकला 101 पर पदस्थ कर दिया वही ,लालाराम आदिवासी की जगह नवीन पदस्थापना रवि रघुबंशी के रूप में हल्का नम्बर 120 रन्नौद पर पदस्थ कर दिया गया,।।







बता दे कि सोशल मीडिया पर दो पत्र जमकर वायरल हो रहे वह एक पत्र कोलारस एसडीएम का है जिसमे महज शासकीय कार्यसुविधा की दृष्टि से हल्का चेंज कर तबादले की बात सामने आई है, जिसमें 1 अगस्त को लालाराम आदिवासी को सुनाज व टीलाकला में पदस्थ किया था, वही दूसरा पत्र शिवपुरी कलेक्टर की ओर से पत्र जारी हुआ जिसमें, लालराम आदिवासी के बारे में बताया गया कि , उक्त पटवारी ने शासकीय काम में रुचि न लेने के चलते उन्हें निलंबित किया जाता है, जबकि कोलारस एसडीएम के पत्र क्रमांक 1652 में यह ज्ञात है कि पटवारी लालराम आदिवासी रन्नौद पदस्थ नहीं है फिर किस हिसाब से कलेक्टर के पत्र क्रमांक 1107 /2024 में पटवारी को सस्पेंड किया गया बड़ा सबाल पैदा होता है,।।






पटवारी लालाराम आदिवासी पर हुई कार्यवाई के पत्र जमकर वायरल हो रहे है जो कि बरिष्ठ अधिकारियों के गले की हड्डी बन गया है, अब देखने वाली बात यह कि  जिम्मेदार अपना आगे के लिए क्या बयान दर्ज करते है, ।



पाठको को यह ज्ञात करा दे कि , जब कलेक्टर के पत्र से रन्नौद पटवारी लालराम पर कार्यवाई हुई है , जबकि कागजी दस्तावेज में कही और पदस्त है, अब गोर करने वाली बात यह होगी कि, इतना बड़ा कृत्य आईएस अधिकारी से कैसे हुआ किन कारण के चलते बिना देखे कार्यवाई कर बैठ गए, वह कार्यवाई के पत्र वायरल हो रहे है बेहद चर्चा का बाजार गर्म करें बैठे है,।।



इनका कहना है -/  अनूप श्रीवास्तव कोलारस एसडीएम

सबाल -  सर आपके द्वारा 1 अगस्त 2024 को रन्नौद में पदस्थ पटवारी लाला राम आदिवासी का तबादला कर दिया था, साथ ही , सुनाज हल्का व टीलाकला हल्के पर नियुक्त किया था,।



जाबाब,। बो नियुक्ति फाइनल नहीं हुई थी , साथ ही कलेक्टर साहब का अनुमोदन नहीं मिला था, ।।



सबाल - सर जो आपके द्वारा आदेश जारी किया था उसकी कॉपी वायरल हो रही है, उसमे लाला राम आदिवासी का तबादला होना दर्शया गया है उस आदेश को क्या माने ,।


जाबाब - हम यही बोल रहे है कि, आदेश नही हुआ था , कलेक्टर साहब ने आदेश दिया तो वह सस्पेंड हुआ,।।




मतलव पहले तबादला ,फिर वही पटवारी पर सस्पेंड की कार्यवाई समझ से परे,,,,,।।


अब बड़ा सबाल यह भी पैदा होता है कि, जब कागजी कार्यवाई में पटवारी का तबादला हो गया, अब कलेक्टर स्तर से कार्यवाई होना सोचनीय बिषय है,,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.