नेता जी ने नगर के चारो ओर कर लिया अवैध कब्जा, पवन पुत्र ने सौप दिया तहसीलदार को शिकायती आवेदन,,,,, कार्यवाई की मांग
मंदिर के पुजारी को शासन से मिली माफी की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर बना लिया आधा अधूरा निर्माण, जिम्मेदार कब्जे हटाने में नाकाम,।
शासन की बेशकीमती जमीन, पर नेता जी की नजर , गरीब तबके की हर रोज उजाड़ रहे आशियाने , लेकिन नेता जी पर मेहरबान, राजस्व अमला,।।
तहसीलदार को शिकायत करने वाले पवन पुत्र....... का कहना है कि , अवैध कब्जे नहीं हटे तो हम आगे कार्यवाई के लिए बरिष्ठ अधिकारियों से लगाएंगे गुहार,।।
पूर्व में भी अवैध कब्जे हटाने , दिया पत्र नही हुई आज तक सुनवाई, ठंडे बस्ते की कहानी में आवेदन , ।।
मोहम्मद फ़रहान काजी रन्नौद, - शिवपुरी - कोलारस अनुविभाग के रन्नौद में एक नेता जी द्वारा जगह जगह अवैध कब्जे कर रखे है जिसके चलते एक युवक पवन खटीक पुत्र लाला खटीक निवासी रन्नौद को खबर राज नहीं आई तो तहसीलदार अशोक राजपूत को शिकायती आवेदन देकर उक्त सभी अवैध कब्जो को हटाने की मांग की गई है मांग पूरी न होने की स्थिति में कलेक्टर से लेकर जहाँ अवैध कब्जों पर हटाने की कार्यवाई की जवेगी वहा जाना उचित समझूंगा,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , रन्नौद नगर में आज एक युवक ने तहसीलदार अशोक कुमार राजपूत को अवैध कब्जे हटाने शिकायती आवेदन देकर बताया कि नगर में चारो ओर अवैध कब्जे दिन व दिन बढ़ रहे है जिस पर राजस्व अमले की टीम रोकने में काफी हद तक नाकाम नजर आ रही है, जिसके चलते अब शासकीय सर्वे नम्बर 1789 पर नगर के एक नेता द्वारा अवैध कब्जा कर चारो ओर लोहे की मुद्दी गाड़ कर तरफेसिंग कर ली गई है जिसके चलते शासन की करीब 50 लाख की जमीन खुर्द बुर्द होने की भी संभावना भी नजर आ रही है, ।
पाठको को ज्ञात करा दे कि, रन्नौद नगर के अवैध कब्जों की भनक सबको जिसके बाबजूद कोई कब्जे हटाने को तैयार नहीं है नजीता है यह हुआ कि, थाना परिसर रन्नौद के पीछे शासन की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा बनकर तैयार होने को हे, फिलहाल अवैध कब्जे धरियो ने तरफेसिंग के माध्यम से कब्जा कर शासन की जमीन हथिया ली गई है, ।।
इनका कहना है : - अशोक कुमार राजपूत तहसीलदार रन्नौद, पवन पुत्र लाला खटीक निवासी रन्नौद ने एक आवेदन दिया है , सर्वे नम्बर 1789 एवं फॉरेस्ट चोकी से लगी मंदिर की शासकीय जमीन की पटवारी से जांच करा कर प्रतिवेदन मांगा है जांच उपरांत कब्जे हटाने की कार्यवाई की जवेगी,।।
इनका कहना है, पवन खटीक, निवासी रन्नौद, हमने एक आवेदन तहसीलदार रन्नौद को दिया है, नगर में चारो ओर अवैध कब्जे हो रखें जिसकी शिकायत करी है देखते कब जाग बैठेंगे जिम्मेदार अधिकारी गढ़ या गरीब पर बोल्डोजर चलती रहेगी या फिर चारो ओर पेर रखने को जगह तक नहीं रहेगी नगर रन्नौद में,अवैध कब्जे हटना चाहिए, शासन की जगह बच जाएगी नेता जी से,।।
कोई टिप्पणी नहीं