दुःखद निधन , सहायक प्रबंधक राजीव रंजन तिवारी की माता जी का हुआ निधन, विधुत वितरण केंद्र पर शौक की लहर,।
क्षेत्र के तमाम लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर मेंसेज का दौर जारी ,।।
आम जन व विजली उपभोक्ताओं से अनूठा हैं प्यार :- सहायक प्रबंधक तिवारी का ..,।।
मोहम्माद फ़रहान काजी @ रन्नौद - शिवपुरी ,। कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले विधुत वितरण केंद्र रन्नौद पर पदस्थ सहायक प्रबंधक राजीव रंजन तिवारी की माता जी का लंबी बीमारी के चलते आज निधन हो गया है निधन की ख़बर मिलते ही, रन्नौद से जुड़े समस्त क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है , साथ ही विधुत वितरण केंद्र पर शोक व्यक्त किया गया,।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , रन्नौद नगर के विधुत वितरण केंद्र पर पदस्थ सहायक प्रबंधक राजीव रंजन तिवारी की माता जी सिंधु देवी का 62 बर्ष की उम्र में आज उपचार के दौरान दुःखद निधन हो गया है, बता दे कि तिवारी जी की माँ को कुछ माह पहले ब्रेन हेमरेज की समस्या हुई थी जिसके चलते पटना के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उपचार जारी था , हालत में सुधार आता देख डॉक्टर छुट्टी करने वाले थे,आज अचानक तबियत बिगड़ी जिसके बाद पटना के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली गई, जैसे ही सहायक प्रबंधक की माता जी के निधन की खबर फैली शोक की लहर दौड़ पड़ी,।
बता दे कि रन्नौद क्षेत्र के लिए राजीव रंजन तिवारी एक सहायक प्रबंधक के साथ साथ एक अच्छे कवि व मधुर आवाज के गायक भी है, जिनके साफ व्यबहार से लोग बड़े खुशी के पल में रहते है , जैसे ही उनकी माता जी के निधन की ख़बर मिली तो शोक संवेदना व्यक्त करने वालो की मानो झड़ी सी लग गई हो,।।
कोई टिप्पणी नहीं