घटना - 95 बर्षीय बुजुर्ग महिला बची,। कक्षा 5 के कक्ष की दीवार भरभरा कर गिरी, आस पास के घर में मौजूद लोग , दहशत में, जिम्मेदार हादसे के बाद जागे,।।
पॉइंट नम्बर 1 - तहसीलदार अशोक राजपूत ने किया मौका मुआयना,।
पॉइंट नम्बर 2 - वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद प्रतिनिधि कौशल शर्मा ने , नपा इंजीनियर के साथ जायजा लिया, सफाई कर्मचारियों को मलबा हटाने के निर्देश दिए,।।
पॉइंट नम्बर 3 - बच्चो को पढ़ाने वाले शिक्षक सुरक्षित नही होंगे तो कौन पढ़ायेगा बच्चो को
पॉइंट नम्बर 4 - कक्षा पांच में बालिका की संख्या 43 है जिस स्कूल की दीवार गिरी है,।।
मोहम्माद फ़रहान काजी @ रन्नौद, शिवपुरी ,। जिले के रन्नौद नगर में दो दिन से लगतार रुक रुक कर हो रही तेज बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही क्षेत्र में किसी न किसी प्रकार की जन हानि होने की ख़बर प्रकाश में आ रही है , इसी क्रम में आज सुबह करीब 7 बजे शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के स्कूल से ख़बर आई है जहां कक्षा 5 के कक्ष की दीवार भर भरा कर गिर गई , गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ है ,बताया जाता है कि जब स्कूल के कक्ष की दीवार जब गिरी तो आस पास के मकानों में मौजूद लोगों की मानो पैरों तले जमीन खिसक गई हो ओर चीख पुकार शुरू हो गई,।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार अल सुबह नगर रन्नौद के वार्ड क्रमांक 7 के तामम घरों के बीच में स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय स्कूल की दीवार भरभरा कर गिर गई, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ न ही स्कूल खुल कर लगने का टाइम नहीं था वरना स्कूली बच्चे तो डर के मारे सहम जाते ओर स्कूल जाने की द्वारा जहमत तक न करते शिक्षा विभाग के जिम्मेदारान समय समय पर स्कूलो की बिल्डिंग का जायजा नहीं लेते है, जिसके चलते तेज बारिश रुकने के बाद एकाएक स्कूल की कही छत, तो कही दीवार, तो कही पूरा स्कूल भवन गिरने की आय दिन सूचना आती रहती है उस बक्त शिक्षा विभाग के जिम्मेदार जाग कर खानापूर्ति करते है फिर आगे क्या करना है यह भूल जाते है और स्कूली छात्र छात्रा डर के साय में आपनी शिक्षा का अध्ययन करते है,। अब गोर करने वाली बात यह होगी कि, दो दिन से हो रही लगातर बारिश से प्रभावित हुए स्कूली बच्चो एवं स्कूलो के भवनों की सुध लेंगे या कोई बड़े हादसे के बाद जाग कर इति श्री दर्ज करेंगे जिम्मदार अधिकारी गढ़,।।
बता दे कि, उक्त स्कूल की दीवार जब गिरी उस बक्त, जमील अहमद कुरेशी की माँ मक़बूलन बेगम उम्र 95 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 रन्नौद, पेशाब करने गई थी समय से पहले वहां से हट गई बरना बुजुर्ग दादी के ऊपर आफत की दीवार गिर जाती,।।
बता दे कि, कल दिनांक 11 सितंबर दोपहर जिला कलेक्टर रावेंद्र कुमार चौधरी द्वारा एक आदेश जारी किया था जिसमे, जिले भर में तेज बारिश के चलते दो का अवकाश घोषित किया , जिसमे , शासकीय व अशासकीय स्कूलो में नर्सरी व कक्षा 1 से कक्ष 8 के स्कूली बच्चो की छुट्टी के आदेश दिए थे, उक्त आदेश जारी न होता तो कही न कही कन्या विद्यालय के बच्चे हादसे का शिकार हो सकते थे, बड़ा ही सुखद पहलू रहा है कि यह घटना स्कूल प्रारंभ होने से पहले घटना घटी है,।
इनका कहना है, आमिर कुरैशी मक़बूलन बेगम का पोता, हमारे घर के अंदर आज सुबह 7 बजे कन्या प्राथमिक विद्यालय स्कूल की दीवार भरभरा कर गिर गई है जिसमें हमारी बाल बाल बच गई बरना हमारे घर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ता,।।
इनका कहना है, कौशल शर्मा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 7 , दो दिन से नगर में भारी बारिश के चलते बीच बस्ती में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय स्कूल की प्राचीन दीवार भरभरा कर गिर गई है,बाकी बची दीवार किसी भी बक्त गिर सकती है बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है, शासन प्रशासन को ठोस इंतेजाम करना होंगे जिससे स्कूली बच्चो की जान पर से खतरा हट सके,।।
कोई टिप्पणी नहीं